Wednesday, 22 January 2025

मुख्यमंत्री से फोनरवा की टीम ने की भेंट, नोएडा के लिए कई मांग रखे

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने…

मुख्यमंत्री से फोनरवा की टीम ने की भेंट, नोएडा के लिए कई मांग रखे

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनके सामने नोएडा में एम्स, नए कॉलेज तथा नोएडा में ड्राईविंग टेस्ट सेंटर की स्थापना करने सहित विभिन्न मुददों को उठाया। मुख्यमंत्री से नोएडा में सस्ती और समावेशी हाउसिंग स्कीम लाने की भी मांग की गई साथ ही नीलामी प्रक्रिया के स्थान पर लॉटरी सिस्टम लागू किया जाए। एकमुश्त भुगतान की बाध्यता को समाप्त कर किस्तों में भुगतान का विकल्प दिया जाए।

उच्च-स्तरीय ट्रामा सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता

फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के दौरान उन्होंने नोएडा जैसे उभरते हुए शहर में एक उच्च-स्तरीय ट्रामा सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया। नोएडा जैसे बड़े और तेजी से विकसित हो रहे शहर में ट्रामा सेंटर की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। नोएडा की जनसंख्या 10 लाख से अधिक है, और यहां बड़ी संख्या में लोग काम के लिए रोजाना आते-जाते हैं। अक्सर होने वाली सड़क दुर्घटनाएँ और औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली आपात स्थितियाँ आम हैं। गंभीर स्थिति में, समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। कई मरीजों को दिल्ली या अन्य अस्पताल में भेजा जाता है जिससे इलाज में देरी होती है।

फोनरवा ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा

फोनरवा ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा, जिसमें नोएडा में नए कॉलेज की स्थापना की बात भी कही गई है। नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का एक महत्वपूर्ण शहर और उत्तर प्रदेश का अग्रणी औद्योगिक नगर है। उच्च शिक्षा की सीमित उपलब्धता व केवल एक महाविद्यालय होने के कारण छात्रों के लिए उच्च शिक्षा विकल्पों की भारी कमी है। छात्रों को गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद और मेरठ जैसे शहरों में शिक्षा के लिए जाना पड़ता है।

एम्स जैसे सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना की मांग

इसके साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना की मांग भी फोनरवा के सदस्यों द्वारा की गई। नोएडा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएँ। यह संस्थान न केवल नोएडा बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा।

नोएडा में सस्ती और समावेशी हाउसिंग स्कीम लाने की भी मांग

फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से नोएडा में सस्ती और समावेशी हाउसिंग स्कीम लाने की भी मांग की गई साथ ही नीलामी प्रक्रिया के स्थान पर लॉटरी सिस्टम लागू किया जाए और एकमुश्त भुगतान की बाध्यता को समाप्त कर किस्तों में भुगतान का विकल्प दिया जाए। ताकि सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर मिल सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि नोएडा प्राधिकरण को निर्देशित करें कि वह निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण शुरू करे। यह कदम नोएडा में रहने वाले सभी वर्गों के लोगों के लिए उनके अपने घर का सपना साकार करने में मददगार होगा। UP News

नोएडा में ड्राइविंग टेस्ट सेंटर की आवश्यकता पर भी बल

सदस्यों ने नोएडा में ड्राइविंग टेस्ट सेंटर की आवश्यकता पर भी बल दिया। स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नोएडा के निवासियों को दादरी तहसील जाना पड़ रहा है, जो नोएडा से लगभग 35 किलोमीटर दूर है। अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से नोएडा में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए भूमिगत केबलिंग की जाने की भी मांग की गई। UP News

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ में मिले नोएडा के किसान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post