Thursday, 28 November 2024

UP News : कालानमक धान को वैश्विक स्तर पर दिलाएं पहचान

UP News :  अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता तथा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा ने लखनऊ में…

UP News : कालानमक धान को वैश्विक स्तर पर दिलाएं पहचान

UP News :  अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता तथा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय वर्मा ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व पुष्प कुछ देखकर सम्मानित किया। विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर मेचुका में स्थित काला नमक धान के लिए अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए भ्रमण के बाद इससे संंबंधित परियोजनाओं को पास करने तथा इसे और अधिक वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की मुख्यमंत्री से सिफारिश की।

UP News :

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह इस काला नमक चावल को वैश्विक पहचान देने के लिए तथा इसके उत्पादन वृद्धि के लिए आवश्यक निर्देश दें ताकि इस चावल के निर्यात से भारत खासकर उत्तर प्रदेश को राजस्व मिल सके एवं क्षेत्र के किसान इससे लाभान्वित हो सकें। मुख्यमंत्री ने विधायक विनय वर्मा को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करेंगे।

International News : भारतीय मूल के मलेशियाई नागरिक को डकैती के मामले में जेल और 12 कोड़े मारने की सजा

 

Related Post