Friday, 20 December 2024

चित्रकूट में छात्रा को अगवा कर नदी के पुल से नीचे फेंका, गंभीर रुप से घायल

UP News : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में स्कूटी सवार दो नकाबपोश युवकों ने कोचिंग सेंटर के बाहर से एक…

चित्रकूट में छात्रा को अगवा कर नदी के पुल से नीचे फेंका, गंभीर रुप से घायल

UP News : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में स्कूटी सवार दो नकाबपोश युवकों ने कोचिंग सेंटर के बाहर से एक छात्रा को अगवा कर लिया और मंदाकिनी नदी के पुल से नीचे फेंक दिया। पुल से नीचे फेंके जाने के कारण छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

UP News in hindi

चित्रकूट के कर्वी कोतवाली प्रभारी अजीत पांडेय ने बताया कि छात्रा अभी ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है। युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

चित्रकूट के तरौंहा निवासी इंटरमीडिएट की एक छात्रा रोजाना धुस मैदान स्थित कोचिंग सेंटर आती है। शुक्रवार शाम वह पानी पीने के लिए कोचिंग से बाहर निकली तभी दो नकाबपोश युवक आए और उसको खींचकर अपनी स्कूटी में बैठाने के बाद मुंह दबाकर भाग निकले। रास्ते में पकड़ ढ़ीली पड़ी तो छात्रा ने शोर मचाया।

आसपास के लोगों ने उनका पीछा किया। माना जा रहा है कि पकड़े जाने के डर से युवकों ने छात्रा को मंदाकिनी पुल के नीचे फेंक दिया। हालांकि वहां पर पानी नहीं था। पीछे से पहुंचे लोगों ने छात्रा को बाहर निकाल और अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित लड़की को गंभीर अवस्था मे KGMU ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में घर में घुसकर युवती की निर्मम हत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post