Saturday, 23 November 2024

बड़ी खबर : मायावती को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, मौजूदा सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

UP News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीएसपी प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के…

बड़ी खबर : मायावती को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, मौजूदा सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

UP News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीएसपी प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बीएसपी ने इस बार बिजनौर सीट से सांसद मलूक नागर का टिकट काट दिया था। उनकी जगह मायवती ने चौधरी ब्रिजेंद्र सिंह को बीएसपी उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही मलूक नागर के बीएसपी छोड़ने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन बिजनौर से टिकट कटने के बाद उन्होंने अब पार्टी को टाटा बाय बाय कर दिया है।

UP News

मायावती के थे भरोसेमंद

आपको बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद मलूक नागर की गिनती एक समय बसपा सुप्रीमो मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती थी। 2009 और 2014 में मेरठ और बिजनौर सीट से चुनाव हारने के बाद भी बीएसपी प्रमुख मायावती का उन पर भरोसा कम नहीं हुआ था। 2019 में बीएसपी ने उन पर एक बार फिर दांव लगाया। सपा के साथ गठबंधन का उनको फायदा भी मिला और वह चुनाव जीतने में सफल रहे। मलूक नागर की गिनती उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर सांसदों में होती है। 2019 में बिजनौर लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मलूक नागर की संपत्ति 249 करोड़ थी।

UP वासियों को दो दिन झेलनी पड़ेगी धूप की तीखी मार, जल्द मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post