Thursday, 2 May 2024

UP वासियों को दो दिन झेलनी पड़ेगी धूप की तीखी मार, जल्द मिलेगी राहत

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन मौसम करवट बदल रहा है। कभी बारिश का अलर्ट तो…

UP वासियों को दो दिन झेलनी पड़ेगी धूप की तीखी मार, जल्द मिलेगी राहत

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन मौसम करवट बदल रहा है। कभी बारिश का अलर्ट तो कभी तेज धूप का कहर लोगों पर बरस रहा है। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग की ओर से बारिश के थमने और तेज धूप और गर्मी के बढ़ने के आसार जताए जा रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर से लेकर नोएडा तक आने वाले दो दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। जिस वजह से उत्तर प्रदेश वासियों को सुबह-दोपहर तेज धूप और रात के समय गर्मी सहन करनी पड़ सकती है। हालांकि उसके बाद उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 अप्रैल से एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम बदल सकता है।

कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम ?

मौसम विभाग की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में 11 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। वहीं राज्य के सभी जिलों में दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं रात के समय भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। ठीक इस तरह 12 अप्रैल को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि उसके अगले दिन यानि 13 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदल सकता है।

UP Weather Update

इस दिन है बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश वासियों को चिलचिलाती गर्मी से 13 अप्रैल को राहत मिल सकती है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग की ओर से 13 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा यानि 14 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है। 15 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ ही बूंदाबांदी की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके अगले दिन यानि 16 अप्रैल को प्रदेश में मौसम फिर से शुष्क होने की संभावना है।

ज्योतिषी बन गया तोता: तोते ने कर दी भविष्यवाणी तो पुलिस ने पकड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post