Sunday, 1 December 2024

उत्तर प्रदेश के इस जिले में चल रहा था दूध का काला खेल, एफडीए की टीम ने मारा छापा

UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में…

उत्तर प्रदेश के इस जिले में चल रहा था दूध का काला खेल, एफडीए की टीम ने मारा छापा

UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में लम्बे समय नकली दूध तैयार करके बेचा जा रहा था। ये नकली दूध दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सप्लाई की जा रही थी। बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम (Bulandshahr Food Safety Department Team) बुधवार को नकली दूध से भरे एक टैंकर का भांडाफोड करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। खबरों की मानें तो ये नकली दूध नामी कंपनी को सप्लाई किया जाना था लेकिन रास्ते में भी टीम ने इसका खुलासा कर दिया।

दिल्ली-एनसीआर में नकली दूध हो रही थी सप्लाई

बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने क बड़ा खुलासा किया है। दरअसल लम्बे समये से दिल्ली-एनसीआर वालों को नकली दूध बनाकर पिलाया जा रहा था। ऐसे में बुधवार को चेकिंग के दौरान बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने नकली दूध बनाकर सप्लाई करने के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए टैंकर को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर को जानकारी मिली थी कि सिकंदराबाद में एक डेयरी पर नकली दूध का टैंकर जा रहा है। इसके बाद एफडीए की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर को पकड़कर इसका खुलासा किया। टैंकर में लगभग 1400 लीटर नकली दूध भरा हुआ था। जिसे नामी-गिरामी कंपनी को सप्लाई किया जाना था।

ग्लूकोज-रिफाइण्ड तेल से बनता था दूध

पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि, वो नकली दूध कुबेर डेयरी से लेकर आ रहा था। एसडीएफ की टीम को हैरानी तो तब हुई जब नकली दूध बनने की साम्रगी का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान टीम को ये बात पता चली कि नकली दूध ग्लूकोज और रिफाइण्ड तेल से तैयार किया गया था। टैंकर से दूध का नमूना जांच के लिए ले लिया गया। टैंकर में भरे  1400 लीटर दूध का अनुमानित मूल्य 70,000 रुपये है। टैंकर में भरे दूध को अविलंब नष्ट कर दिया गया। एफडीए की टीम ने ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर पवन नामक के एक व्यक्ति की डेयरी पर छापा मारा। पवन खानपुर थाना क्षेत्र के  शेखपुर गड़वा में डेयरी चलाता था। वह जेके डेयरी गजरौला तथा गज डेयरी सिकंदराबाद के लिए दूध कलेक्शन का काम करता है। पवन के  घर पर भी जांच की गई। साथ ही बरौली वासुदेवपुर स्याना जनपद बुलन्दशहर पर स्थित कुबेर डेयरी पर भी जांच की गयी।

जब्त हुआ सामान

बताया जा रहा है कि जब आरोपी पवन के घर पर जांच-पड़ताल की गई तो वहां से  15 किलोग्राम वे पाउडर, 150 लीटर लिक्विड ग्लूकोज,  15 लीटर रिफाइण्ड तेल, एक बर्तन में खुला रिफाइण्ड तेल और एक बर्तन में दूध मिला। फिलहाल टीम ने सभी के चार नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजकर मौके पर मौजूद सभी सामान को जब्त कर लिया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस पूरे मामले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जांच के दौरान हुआ खुलासा

बुलंदशहर के सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि,  सिकंदराबाद में एक दूध का टैंकर आ रहा था। उसमें भरे दूध की जांच की गई तो दूध नकली पाया गया। दूध के नमूने ले लिए गए हैं. इसमें 1400 लीटर दूध था। सभी को नष्ट कर दिया गया। जांच में पता चला कि यह दूध शेखपुर गढ़वा गांव से बनकर आ रहा था। गांव पहुंचकर जांच की गई तो वहां से नकली दूध बनाने के समान मिले हैं। वहां से ग्लूकोज पाउडर , रिफाइंड तेल और  वे पाउडर के नमूने ले लिए गए हैं।

पुलिसकर्मियों ने ऑफिस में बैठकर की दारू पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post