सार
UP News : यूपी के लखीमपुर खीरी शहर से एक दर्दनाक खबर आ रही है। खबर यह है कि पुलिस व कुछ रसूखदार लोगों ने मिलकर एक गरीब बच्ची की हत्या के मामले को रफा-दफा करके सरकारी फाइल में दफन कर दिया है।
विस्तार
UP News
चेतना मंच को मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एक बड़ा ही रसूखदार परिवार रहता है। उस परिवार के घर में एक 13 वर्ष की मासूम बच्ची को अवैध ढंग से नौकरानी बनाकर रखा गया था। 8 अगस्त 2023 को इसी रसूखदार परिवार के घर बाथरूम में बच्ची मरी हुई मिली। आनन-फानन में शमशान घाट ले जाकर बच्ची का दाह संस्कार भी कर दिया गया। बच्ची के घरवाले तथा घटना के सारे सबूत चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहे हैं कि यह हत्या का मामला है किन्तु UP पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
क्या है पूरा मामला
UP News
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी शहर मोहल्ला राजगढ़ में उमेश चंद्र पांडे का परिवार रहता है। उमेश चंद्र पांडे एक कारोबारी हैं। वह शहर का एक बड़ा ड्राईविंग स्कूल भी चलाता है। आरोप है कि उमेश चंद्र पांडे ने अपने घर में 13 साल की एक मासूम बेहद गरीब बच्ची को नौकरानी बनाकर रखा हुआ था। 8 अगस्त 2023 को बिना बाप की उस बच्ची का शव उमेश चंद्र पांडे के घर के एक बाथरूम में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना देने की बजाय पांडे परिवार ने उस बच्ची का दाह संस्कार करके घोषणा कर दी कि बच्ची ने बाथरूम की टोटी में दुपटटा बांधकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस शक के घेरे में
UP News
लखीमपुर खीरी के सदर थाने की पुलिस मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पूरी तरह शक के घेरे में है। राजगढ़ मोहल्ले के नागरिकों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस थाने को घटना की सूचना दी गयी थी। पुलिस मौके पर पहुंची जरूर थी “सैटिंग-गैटिंग” का खेल करके चली गई थी। पुलिस ने ना तो कोई रिपोर्ट लिखी और न ही बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करना उचित समझा। जानकार सूत्रों का दावा है कि मासूम बच्ची की हत्या के मामले में स्थानीय कोतवाली की पुलिस ने मोटा लेन-देन किया है। इसी लिए लेन-देन के बल पर एक गरीब, अनाथ बच्ची की मौत के मामले को रफा-दफा कर लिया गया है।
बनाई फर्जी कहानी
चेतना मंच की टीम जब मासूम बच्ची की मौत के मामले की छानबीन कर रही थी तो एक कहानी सामने आई। उमेश चंद्र पांडे व उसके चेलों ने यह कहानी बनाई है। कहानी यह है कि उनके घर में काम करने वाली बच्ची की अपनी मां के साथ कुछ कहा-सुनी हो गई थी। उस कहा-सुनी से दु:खी होकर उस बच्ची ने बाथरूम की टोटी में दुपटटा बांधकर आत्महत्या कर ली। कोई अंधा या मूर्ख भी यह नहीं मान सकता कि कोई 13 साल की किशोरी बाथरूम की टंकी की टोटी में लटककर मर सकती है। UP पुलिस की महानता का क्या कहना ? कुछ चांदी के सिक्कों के दम पर लखीमपुर खीरी थाने की पुलिस ने इस फर्जी कहानी को ही सच मानकर पूरा मामला रफा-दफा कर दिया है। मासूम बच्ची की आत्मा न्याय के लिए भटक रही है।