UP News : लोकसभा चुनाव को लेकर जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए में जाने पर बड़ा बयान दिया है।
UP News
‘रालोद का बेस वोट बीजेपी में चला गया’
अपने बयान में रामगोपाल यादव ने कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि गठबंधन से जयंत चौधरी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां जा रहा है उससे, फाइनल होने दो देखते हैं। जनता बड़ी है, चुनाव के समय कोई आता और जाता है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी से नजदीकी पर समाजवादी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राष्ट्रीय लोकदल का जो बेस वोट था, वह बीजेपी में चला गया है।
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी और मथुरा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है। सिर्फ धर्म के नाम पर बीजेपी नफरत फैला रही है। धार्मिक उन्माद फैलाना साथी प्रदेश सरकार की हर घर जल की योजना पर खींची करते हुए कहा कि इस योजना को धरातल पर नहीं ले पी सरकार लोग परेशान है। उन्होने कहा कि प्रदेश के लोगों को नल हम दे रहे हैं। सरकार द्वारा कोई काम नहीं हुआ, और गालियां भी उखाड़ दी गई है। जिससे प्रदेश की जनता परेशान है।
शिवपाल ने किया था साथ रहने का दावा
आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने दावा किया है कि जयंत चौधरी हमारे साथ हैं। सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, “आरएलडी की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ ही रहेगी। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।”
ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत, 16 फरवरी को दी चक्का जाम की चेतावनी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।