Wednesday, 15 January 2025

आवारा कुत्ते ने एक ही गांव के दर्जनों लोगों पर किया हमला, 6 नाबालिग भी शामिल

UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पागल कुत्ते…

आवारा कुत्ते ने एक ही गांव के दर्जनों लोगों पर किया हमला, 6 नाबालिग भी शामिल

UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें एंटी रेबीज के टीके लगाए गए हैं। ये पूरा मामला इलाके में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

आवारा कुत्ते का आतंक

उत्तर प्रदेश में जहां डॉग अटैक के बढ़ते हुए मामले देखकर सरकार ने कुत्तों की 22 नस्लों पर बैन लगा दिया था। वहीं अब फिर से कुत्तों का कहर छाने लगा है। खूंखार कुत्ते लगभग सभी उम्र के लोगों पर हमला करके शिकार बनाते जा रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बाढ़ गांव का एक ताजा मामला सामने आया है। जहां पागल कुत्तों ने एक-दो नहीं बल्कि एक दर्जन लोगों पर हमला कर दिया। गांव के मुखिया जब तक कुछ कर पाते तब तक कुत्ता भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि इस पागल कुत्ते ने 6 बच्चों को भी घायल कर दिया। फिलहाल सभी को अस्पताल में एंटी रेबीज के टीके लगाए गए हैं।

6 नाबालिग भी शामिल

खबरों की मानें तो गांव के मुखिया ने दावा किया कि शनिवार को एक पागल कुत्ते के हमले में छह नाबालिगों सहित कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना शाम को हुई जब बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे। ग्राम प्रधान का कहना है कि, ‘एक पागल कुत्ता हमारे गांव में घुस आया और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। उसने छह बच्चे और कई बड़े लोगों को काट कर घायल कर दिया। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते, कुत्ता पास के जंगल में भाग गया।

घायलों को लगाए गए टीके

ग्राम प्रधान ने दावा करते हुए कहा कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन और वन विभाग को दे दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कुत्तों के हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल लाया गया और उन्हें रेबीज संक्रमण के खिलाफ दवा दी गई है। यूं सरेआम गांव के लोगों पर पागल कुत्ते का हमला करना आम बात नहीं है। इस विषय पर सोचने की सख्त जरूरत है ताकि ऐसे खूंखार कुत्तें और लोगों को अपना शिकार न बना सकें।

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और कार की जोरदार भिड़ंत, 6 की मौत, 45 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post