पीलीभीत (उप्र)। जिले के पूरनपुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका पर, 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में मतदान ड्यूटी से बचने के लिए फर्जी कोविड प्रमाणपत्र पेश करने का आरोप लगा है। इस बाबत मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
UP News
Bulandshahr News : ग्राम प्रधान के भाई की धारदार हथियार से हत्या
जांच में फर्जी पाया गया प्रमाण पत्र
मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए शिक्षिका ने खुद को कोविड संक्रमित बताकर प्रार्थना पत्र के साथ फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था। जांच करने पर प्रमाण पत्र किसी और का पाया गया।
UP News
Nagar Nikay Chunav: गौतमबुद्धनगर जिले में भाजपा के पक्ष में बह रही है बयार !
सीडीओ ने बीएसए को दिया एफआईआर दर्ज कराने के आदेश
सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ फर्जीवाड़े के आरोप में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।