Friday, 29 November 2024

शादी से पहले पेट दर्द होने से गायब हुआ दूल्हा, लड़की पक्ष ने किया ये काम

UP News : आपने फिल्मों में शादी के लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया होते देखी होगी। लेकिन अब यह प्रक्रिया आम…

शादी से पहले पेट दर्द होने से गायब हुआ दूल्हा, लड़की पक्ष ने किया ये काम

UP News : आपने फिल्मों में शादी के लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया होते देखी होगी। लेकिन अब यह प्रक्रिया आम लोगों के लिए भी साधारण सी होने लगी है। शादी के लिए एग्रीमेंट से जुड़ा हुआ एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया है। ये एग्रीमेंट दुल्हन पक्ष की ओर से करवाया गया है। ताकि शादी की डेट पक्की हो और ऐन वक्त पर दूल्हा ना मुकरे।

UP News

दरअसल शादी के लिये एग्रीमेंट करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फेरे लेने से पहले ही दूल्हा गायब हो गया था। ऐसे में दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंचे। फिर वहां से तहसील, तहसील में उन्होंने 10 रुपये के स्टांप पर बाकायदा दूल्हे पक्ष से एग्रीमेंट करवाया कि अगली बार शादी की डेट फिक्स होगी और दूल्हा गायब नहीं होगा। इस तरह दोनों पक्षों में समझौता हुआ, और शादी की अगली डेट फरवरी 2024 में तय हुई है।

क्या था पूरा मामला

मंगलवार को जनपद मुख्यालय पर नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भरथना क्षेत्र के ग्राम समसपुरा मुड़ैना निवासी एक युवती शादी के जोड़े में अपने दूल्हे का इंतजार करती रही। लेकिन दूल्हा बीमार होने की वजह से समय पर नहीं आ सका। जिसके कारण युवती की सामूहिक विवाह में शादी न हो सकी। इसी बात से नाराज होकर दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के घर जनपद औरैया के थाना बिधूना के ग्राम बहलोलपुर जा पहुंचे। बुधवार को दोनों पक्ष दूल्हा-दुल्हन सहित तहसील भरथना पहुंच गए और एक अधिवक्ता के समक्ष बताया कि फरवरी माह में दोनों के विवाह की आम सहमति बनी है।

बयान से पलटने पर होगी कार्रवाई

इसके साथ-साथ वधू पक्ष की तरफ से वर पक्ष को 51000 रुपये की धनराशि भी दी गई है। अगर यह अपने बयान से पलट जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वर पक्ष और वधू पक्ष के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। जिससे कि दूल्हा फिर से बहाने बनाकर गायब ना हो जाए और शादी से मुकर ना जाए।

वधु पक्ष को है वर पक्ष पर शक

ऐसा माना जा रहा है कि एग्रीमेंट कराने के पीछे वधु पक्ष को कहीं न कहीं इस बात का शक है कि वर पक्ष शादी को जान बूझकर टालना चाह रहा है। इसलिए वधु पक्ष ने वर पक्ष के साथ एग्रीमेंट कराया। इस दौरान दुल्हन ने बताया कि 5 दिसंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होनी थी। हम लोग सम्मेलन में शादी करने नहीं आए थे। लेकिन दूल्हा गायब हो गया था। अब कोर्ट के माध्यम से लिखित समझौता हुआ है।

सदी के महानायक समेत इन बड़े उद्योगपतियों और क्रिकेटरों को भेजा गया VVIP निमंत्रण

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post