UP News : पहले तीन तलाक और हलाला का खौफ के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हुए प्यार ने नसीमा खातून की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। जिसके बाद तीन तलाक पीड़िता को अब एक नया नाम और ठिकाना मिल गया है। बिहार राज्य के पूर्णिया जिले की रहने वाली नसीमा खातून अब मिनाक्षी बन गई है। उसने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले महेश शर्मा के साथ हिंदू रिवाज से शादी कर ली है। मिनाक्षी की डेढ़ साल की बेटी भी है, जिसे वो साथ लेकर आई है और महेश ही उसकी परवरिश करेंगे।
UP News
मिली जानकारी के अनुसार नसीमा खातून अपनी मासूम बेटी को लेकर ट्रेन से बरेली पहुंचीं। इसके बाद महेश शर्मा और नसीमा आचार्य केके शंखधार से मिले और शादी करने की इच्छा जताई। शहर के एक आश्रम में नसीमा खातून ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया। पंडित केके शंखधार ने नसीमा को नया नाम मीनाक्षी शर्मा दिया। इसके बाद मीनाक्षी का विवाह उनके प्रेमी महेश शर्मा के साथ कराया गया। विवाह के दौरान महेश के परिजन भी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार
महेश शर्मा बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र के साहबगंज दलेलनगर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए उनकी जान पहचान नसीमा से हुई थी। बातचीत का सिलसिला दोस्ती में बदल गया। महेश ने बताय कि नसीमा तलाकशुदा हैं, इसलिए उन्होंने महेश से अपनी बीती जिंदगी की सारी बातें साझी कीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
अपने आवेदन में नसीमा ने किया हलाला का जिक्र
अपने आवेदन में नसीमा ने लिखा है, “मुगल आक्रांताओं के आतंक के कारण मेरे पूर्वज इस्लाम धर्म के अनुयायी बन गए थे, किन्तु मेरा विश्वास और आस्था हिंदू सनातन धर्म में है। मैं हिंदू देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करती हूं। इस्लाम धर्म में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं। मैं स्वेच्छा से घरवापसी कर हिंदू वैदिक सनातन धर्म ग्रहण करना चाहती हूं।”
राम भक्तों के लिए जरूरी खबर, बदल गया रामलला के दर्शन का समय
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।