UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अध्यापकों (Teachers) को नव वर्ष (New Year) का बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के हजारों अध्यापकों को सरकारी तोहफे का बड़ा फायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि क्या है अध्यापकों को मिलने वाला उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा।
उत्तर प्रदेश सरकार दिसंबर में ही देगी अध्यापकों को तोहफा
उत्तर प्रदेश सरकार ने नव वर्ष से पूर्व ही दिसंबर में अध्यापकों को तोहफा देने का बड़ा फैसला किया है। नव वर्ष का यह तोहफा सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को दिया जाएगा। नव वर्ष का तोहफा देने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले शुरू किए जा रहे हैं। यह पिछले 6 महीनों में दूसरा अवसर है जब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले शुरू हो रहे हैं। अंतर्जनपदीय तबादले अध्यापकों की मांग के आधार पर किए जाएंगे। यही कारण है कि अध्यापकों के इन तबादलों को म्यूचुअल ट्रांसफर कहा जाता है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department of Uttar Pradesh) ने प्रदेश में अध्यापकों के म्यूचुअल तबादलों का पूरा प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेज दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी ही म्यूचुअल ट्रांसफर करने के आदेश जारी करने वाली है।
क्या है उत्तर प्रदेश में अध्यापकों के लिए नई योजना?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को नए साल का तोहफा देने का फैसला किया है। छह महीने में दूसरी बार म्यूचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद ने सर्दी की छुट्टियों में एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह छह महीने में दूसरी बार होगा जब शिक्षकों को अंतर्जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर का अवसर मिलेगा। शिक्षक सेवा नियमावली के अनुसार, गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में तबादले का प्रावधान है। इस बार भी जिले से जिले की बजाय स्कूल से स्कूल में स्थानान्तरण की योजना है। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में पूरी की जाए। इससे पहले इसी साल गर्मी की छुट्टियों में 19 जून को 2796 परिषदीय शिक्षकों (1398 जोड़े) का तबादला हुआ था। हालांकि, तबादले का शासनादेश दो जून 2023 को जारी हुआ था, लेकिन कानूनी अड़चन के कारण शिक्षकों को साल भर इंतजार करना पड़ा था। UP News
उत्तर प्रदेश का विवादित कानून रहेगा या जाएगा, सुनवाई जनवरी में
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।