UP News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू की खरीददारी का मूल्य निर्धारित कर दिया है। वहीं सरकार के ऐलान के बाद से सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह का पलटवार आया है। रविवार को अखिलेश पर बिना नाम लिए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आलू किसानों ने उनकी सरकार बदली है, जिन्होंने उनका ध्यान नहीं रखा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आलू किसानों के साथ है। यही वजह है कि दोबारा सरकार बनवायी।
UP News
योगी के मंत्री ने कही ये बात
उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आलू की फसल, उसमें यूपी सरकार की भूमिका और कोल्ड स्टोर सुविधा के साथ यह बताने के लिए रखा कि यूपी सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू किसानों से खरीदेगी। इसके लिए सभी जिलों में एक क्रय केंद्र बनेगा। दिनेश सिंह ने बताया कि अगर किसी जिले में आलू बेचने में समस्या हो रही है तो किसान उसको दूसरे जिलों में भी बेच सकता है। इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भुगतान करेगी। यह माल भाड़ा के अंतर्गत आएगा।
शिवपाल यादव बोले – 1500 में आलू की खरीद हो
बता दें कि बीते शनिवार को सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी दल के नेता भाजपा के खिलाफ हमला बोला था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए वहीं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी इस फैसले पर घेरने का काम किया था। शिवपाल ने ट्विट करते हुए कहा कि यूपी सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान किसानों के लिए ‘नाकाफी है श्रीमान’। उन्होंने कहा कि 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मजाक है। सरकार को न्यूनतम 1500 रुपये प्रति पैकेट की दर से आलू की खरीद करनी चाहिए।
Rajsthan News : जयपुर में ‘आप’ की ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे केजरीवाल एवं मान
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।