UP Police Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ यूपी पुलिस परीक्षा बोर्ड आधिकारिक रूप से पेपर लीक की खबरों को गलत बता रही है। वहीं दूसरी ओर ऐसे कई सबूत सामने आ रहे हैं, जो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा बोर्ड के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कृष्ण नगर थाने में 18 फरवरी को खुद पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी। इसमें वादी निरीक्षक रामबाबू सिंह ने सरकारी दस्तावेज में माना कि सुंयोजित तरीके से प्रश्न पेपर लीक किया गया, जो कि एक अपराध है।
मिले पेपर लीक के सबूत
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक को लेकर दर्ज एफआईआर के मुकाबिक, सत्य अमन कुमार नाम का युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरी शिफ्ट में पेपर दे रहा था। जिसमें उसके पास से एक पर्चा मिला, जिससे पता चला कि वह चीटिंग कर रहा था। जब पर्चे को देखा गया तो पता चला कि उसके हाथ में जो प्रश्न और उत्तर लिखे हुए थे, वो असली प्रश्न पत्र से मेल खा रहे थे। जिससे परीक्षा पत्र लीक होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं जब युवक से सख्ती से पूछा गया तो उसने बताया, मेरे दोस्त ने 12 बजकर 56 मिनट पर यह क्वेश्चन पेपर आंसर के साथ व्हाट्सएप किया था। साथ ही उसने कहा था कि यह यूपी पुलिस भर्ती का क्वेश्चन पेपर है। उसके बिनाह पर पैसों की मांग की। जब पुलिस की ओर से आरोपी का फोन निकाला गया और देखा गया कि उसमें हाथ से लिखा हुआ पेपर आया था। इसके सवाल जवाब प्राप्त प्रश्न से पर्ची में मैच कर रहे थे।
UP Police Bharti 2024
जांच के लिए भेजा गया फोन
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा मामले को ले कर पुलिस वाले ने एफआईआर दर्ज कराते हुए साफ शब्दों में लिखा है कि संयोजित रूप से पेपर लीक हुआ, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। जिसके बाद आरोपियों को जेल भेजकर पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उसे फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में जांच के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि युवक के पास जो सवाल जवाब पाए गए वो उसके फोन में और चिट में पहले से मौजूद थे। वो वायरल क्वेश्चन पेपर से मेल खा रहे हैं। जिससे इस बात को नकारा नहीं जाता सकता की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, बनारस में करेंगे घोषणा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।