Thursday, 2 May 2024

यूपी वालों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश वासियों के मार्च के आखिरी हफ्तों से ही चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़…

यूपी वालों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश वासियों के मार्च के आखिरी हफ्तों से ही चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जल्द उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत देने के लिए झमाझम बारिश हो सकती है। जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही लोगों को बादल गरजने और बिजली का सामना करना पड़ेगा। जिससे उत्तर प्रदेश के लोगों को मौसम से राहत मिलेगी। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से राज्य में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। वहीं अब बारिश जैसी स्थिति बनने से लोगों को आने वाले 5 दिनों तक राहत मिलेगी।

इन जगहों पर बारिश की संभावना

हाल ही में जारी हुई मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में कुछ जगहों पर बारिश और बिजली के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। वहीं 11 और 12 अप्रैल को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 13 अप्रैल को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी देखने मिल सकती है। बारिश और बिजली के साथ ही उत्तर प्रदेशवासियों को कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

UP Weather Update

कई जगहों पर अलर्ट जारी

इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल के दिन कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बारिश होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लोगों को बारिश देखने मिल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। इसके साथ ही प्रदेश में बारिश और हवाआं के प्रभाव के चलते जनता को अप्रैल के शुरूआत से हो रही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है।

आलू के बोरों में छिपाकर ले जा रहे थे ये नशीली चीज, पुलिस ने धर दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post