बिना ओटीपी और पिन के खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, सिर्फ फिंगरप्रिंट से उड़ सकते हैं पैसे

एईपीएस के जरिए पैसे निकालने के लिए केवल आधार नंबर, बैंक का नाम और खाताधारक का बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) चाहिए होता है। इतना ही काफी होता है। इसमें ओटीपी, पिन या सिग्नेचर की जरूरत नहीं होती।

uadai
Bank fraud
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar14 Jan 2026 04:05 PM
bookmark

Bank fraud : सोचिए, अगर आपके बैंक खाते से पैसे निकल जाएं और न तो आपको कोई ओटीपी आए, न ही आपने एटीएम कार्ड या पिन का इस्तेमाल किया हो। हैरानी की बात है, लेकिन आजकल ऐसा संभव है। साइबर अपराधी एक ऐसे सिस्टम का गलत फायदा उठा रहे हैं, जिसमें केवल आधार नंबर और फिंगरप्रिंट से ही खाते से रकम निकाली जा सकती है।

आखिर कौन-सा सिस्टम है यह?

इसका नाम है आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एईपीएस। यह सिस्टम सरकार ने ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में बैंकिंग सुविधा आसान बनाने के लिए शुरू किया था। लेकिन अब यही सुविधा कई लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। एईपीएस के जरिए पैसे निकालने के लिए केवल आधार नंबर, बैंक का नाम और खाताधारक का बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) चाहिए होता है। इतना ही काफी होता है। इसमें ओटीपी, पिन या सिग्नेचर की जरूरत नहीं होती।

ठग कैसे करते हैं इस फ्रॉड को?

साइबर ठग सबसे पहले किसी न किसी तरीके से व्यक्ति की आधार से जुड़ी जानकारी और बायोमेट्रिक डेटा हासिल कर लेते हैं। इसके लिए वे कई हथकंडे अपनाते हैं, जैसे फर्जी केवाईसी अपडेट, सरकारी योजना या सब्सिडी दिलाने का झांसा, लोकल एजेंट या साइबर कैफे के जरिए फिंगरप्रिंट स्कैन की जाती है। जानकारी मिलते ही ठग माइक्रो-एटीएम या एईपीएस मशीन का इस्तेमाल कर खाते से पैसे निकाल लेते हैं, और खाताधारक को तब पता चलता है जब अकाउंट बैलेंस कम हो चुका होता है।

क्या होता है म्यूल अकाउंट?

कई मामलों में ठग ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल म्यूल अकाउंट के रूप में करते हैं। म्यूल अकाउंट वह होता है जिसे खाताधारक जानबूझकर किसी को इस्तेमाल करने दे दे या जिसका नियंत्रण साइबर अपराधियों के हाथ में चला जाए। इन खातों के जरिए अवैध पैसे का लेन-देन किया जाता है, लेकिन जब जांच होती है तो कानूनी मुश्किलों में खाताधारक खुद फंस जाता है।

इस तरह के फ्रॉड से बचाव कैसे करें?

एईपीएस फ्रॉड से बचने का सबसे असरदार तरीका है सतर्कता और सही सुरक्षा उपाय। आधार बायोमेट्रिक लॉक करें। यूआईडीएआई की वेबसाइट या एमआधार ऐप पर जाकर अपने फिंगरप्रिंट और आईरिस डेटा को लॉक करें। इससे कोई भी बिना अनुमति आपके बायोमेट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

अनजान जगह पर फिंगरप्रिंट न दें

किसी भी लोकल एजेंट, अनजान केवाईसी सेंटर या प्राइवेट व्यक्ति को फिंगरप्रिंट देने से बचें, चाहे वह कितना भी भरोसेमंद क्यों न लगे।

इसके साथ ही आधार की कॉपी सोच-समझकर शेयर करें। आधार कार्ड की फोटो या जेरॉक्स ह्वाटसऐप, ईमेल या अनजान वेबसाइट पर अपलोड न करें। बैंक अलर्ट हमेशा चालू रखें जिससे एसएमएस और ईमेल अलर्ट आॅन रहने से किसी भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जानकारी तुरंत मिल जाती है। 

जरूरत न हो तो एईपीएस बंद कराएं

अगर आप एईपीएस सेवा का इस्तेमाल नहीं करते, तो अपने बैंक में जाकर इसे डिसेबल करवा सकते हैं। अगर खाते से पैसे निकल जाएं तो क्या करें? पहले आप तुरंत बैंक की हेल्पलाइन पर संपर्क करें फिर अकाउंट को अस्थायी रूप से फ्रीज करवाएं। साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। साइबरक्राइम डाट गोव डाट इन पर आॅनलाइन शिकायत दर्ज करें। डिजिटल सुविधाएं जितनी मददगार हैं, उतनी ही सावधानी भी मांगती हैं। थोड़ी सी लापरवाही आपका बैंक बैलेंस साफ कर सकती है। इसलिए जागरूक रहें, अपने बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करे

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

पंचायत के चुनाव से पहले किसानों के खाते में जमा होगा धन

उत्तर प्रदेश सरकार की योजना यह है कि पंचायत के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सभी छोटे किसानों के बैंक खाते में धनराशि भेज दी जाए। इस खास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के तीन करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचाया जाएगा।

यूपी में 2.15 करोड़ किसानों को मिल चुका लाभ
यूपी में 2.15 करोड़ किसानों को मिल चुका लाभ
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar14 Jan 2026 03:46 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में जल्दी ही होने वाले पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों को खुश करने की योजना पर काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना यह है कि पंचायत के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सभी छोटे किसानों के बैंक खाते में धनराशि भेज दी जाए। इस खास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के तीन करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचाया जाएगा।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों के लिए योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव से पहले सभी छोटे किसानों के बैंक खातों में खूब धन जमा करा दिया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना यह है कि किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के हर छोटे किसान तक जरूर पहुंचा दिया जाए। बताया जा रहा है कि किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में आने लायक उत्तर प्रदेश के 14.7 प्रतिशत किसानों तक किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंच पा रहा है। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर फंसा हुआ है पेंच

उत्तर प्रदेश सरकार के पास मौजूद आंकड़ों से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के 14.7 प्रतिशत पात्र किसान अभी तक पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं। इस कारण इन किसानों तक पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंच पा रहा है। हाल ही में भारत सरकार ने राज्यों से कहा है कि एक अप्रैल 2026 से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उन्हीं किसानों को दी जाएगी, जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है। ऐसे में राज्य सरकार जल्द से जल्द प्रदेश भर के सभी पात्र किसानों के रजिस्ट्रेशन पर जोर दे रही है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी के बाद प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया गया है। सरकार ने किसानों से भी अपील की है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपना पंजीकरण कराएं ताकि किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त से वंचित न होना पड़े।

उत्तर प्रदेश के हर जिले में शिविर लगाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीएम किसान पोर्टल पर प्रत्येक किसान का विवरण अपडेट कराया जाए। इसके लिए आगामी घोषित होने वाली तिथियों में वृहद स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक शिविर आयोजित करना अनिवार्य होगा। जिन किसानों के पंजीयन नहीं हो सके हैं, उनमें से एक बड़ी संख्या उन किसानों की है जो सम्मान निधि की परिधि में नहीं आते मसलन उनकी खेती तो है लेकिन वे सरकारी नौकरी करते हैं और आयकर दाता भी है। इसके अलावा कई मानकों पर भी वे बाहर हैं। हालांकि सबसे बड़ी संख्या ऐसे गैरपंजीकृत किसानों की है, जिन्होंने अपना आधार अब तक दुरुस्त नहीं कराया है या फिर बैक खातों को अपडेट नहीं किया है। अभियान में ऐसे काश्तकारों को चिन्हित कर उनकी इन त्रुटियों को दूर किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में अब तक 2.15 करोड़ किसानों को मिला है पीएम सम्मान निधि का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जब से शुरू हुई है उसकी अब तक 21 किस्ते किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। इसमें हर चार माह पर प्रति किसान 2000 रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजे जाने की व्यवस्था है। बीते नवम्बर में 21वीं किस्त जारी की गई थी जिसमें उत्तर प्रदेश के 2,15,71,323 किसानों के खाते में 4,314.26 करोड़ रुपये भेजे गए थे। उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 91.37% बिजनौर जिले में 88.92% हरदोई जिले में 98.31% श्रावस्ती जिले में 88.01% पीलीभीत जिले में 97.58% अंबेडकरनगर जिले में 87.46% मुरादाबाद जिले में 86.17% बरेली जिले में 84.80% गाजियाबाद जिले में 79.79% तथा कौशाम्बी जिले में 89.09% किसानों के नाम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

एक ही शरीर में मौजूद थीं दो लड़की, करना पड़ा ऑपरेशन

इस लडक़ी के शरीर में दो बच्चेदानी (Uterus) तथा दो योनि (Vagina) मौजूद थीं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डाक्टरों को एक बड़ा ऑपरेशन करके इस अनोखी लडक़ी को ठीक करना पड़ा।

RMLIMS में मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम की देखरेख में हुआ उपचार
RMLIMS में मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम की देखरेख में हुआ उपचार
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar14 Jan 2026 03:49 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया में एक अनोखी लड़की सामने आई है। उत्तर प्रदेश के बलिया की यह लडक़ी बचपन से ही अपने शरीर में दो-दो लड़कियों के शारीरिक अंग लेकर जी रही थी। इस लड़की के शरीर में दो बच्चेदानी (Uterus) तथा दो योनि (Vagina) मौजूद थीं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डाक्टरों को एक बड़ा ऑपरेशन करके इस अनोखी लडक़ी को ठीक करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत की भी अनोखी लडक़ी

आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का मामला है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक लड़की के शरीर में दो योनि (Vagina) तथा दो बच्चेदानी (Uterus) बचपन से ही मौजूद थीं। इस लडक़ी का शौच का रास्ता पूरी तरह से विकसित नहीं था। डॉक्टरों का कहना है कि यह अनोखा मामला केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं अनोखा नहीं है बल्कि पूरे भारत में ऐसा कोई दूसरा मामला देखने को नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने इस अनोखी लडक़ी का बहुत ही बड़ा ऑपरेशन करके लडक़ी को सामान्य लडक़ी बनाने का काम किया है।

बचपन से ही डायपर का सहारा लेती थी लडक़ी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली इस लड़की को जन्म से ही पेशाब पर नियंत्रण नहीं था। इस कारण बचपन से ही उसे डायपर का सहारा लेना पड़ता था। उम्र बढ़ने के साथ भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके साथ ही पेट साफ न होने की गंभीर समस्या भी बनी रही। स्थानीय स्तर पर कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। आखिरकार परिजन उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लेकर पहुंचे। संस्थान में जांच के दौरान सामने आया कि युवती जन्म से ही तीन गंभीर जन्मजात समस्याओं से पीड़ित थी। उसके शरीर में दो बच्चेदानी और दो योनियां थीं। इसके अलावा पेशाब की नलिकाएं गलत स्थान पर खुल रही थीं और गुदा मार्ग योनि के बेहद नजदीक था, जिससे उसे रोजमर्रा के जीवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

तीन बार में पूरा हुआ लड़की का ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनफ में स्थित लोहिया संस्थान के यूरोलॉजी विशेषज्ञ प्रो. ईश्वर राम धायल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने युवती के इलाज की जिम्मेदारी संभाली. जांच के बाद डॉक्टरों ने तीन चरणों में सर्जरी करने का निर्णय लिया। पहले चरण में गुदा मार्ग को सर्जरी के जरिए सही किया गया। इसके बाद दो अलग-अलग चरणों में पेशाब पर नियंत्रण के लिए जटिल सर्जरी की गई। प्रो. ईश्वर राम धायल के मुताबिक, तीनों चरणों की सर्जरी सफल रही। अब युवती को पेशाब पर नियंत्रण है और पेट से जुड़ी समस्या भी लगभग सामान्य हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि यह सर्जरी न सिर्फ चिकित्सकीय रूप से चुनौतीपूर्ण थी, बल्कि युवती के लिए एक नया जीवन लेकर आई है। इस सफल ऑपरेशन के बाद युवती और उसका परिवार बेहद खुश है। लंबे समय से जिस पीड़ा और सामाजिक परेशानी से वह गुजर रही थी, उससे अब उसे राहत मिल गई है। UP News

संबंधित खबरें