Wednesday, 2 April 2025

Uttar Pradesh: पेड़ से लटका मिला युवक-युवती के शव, एक ही शाल से लगा हुआ था फंदा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद सनसनी मच गई।…

Uttar Pradesh: पेड़ से लटका मिला युवक-युवती के शव, एक ही शाल से लगा हुआ था फंदा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद सनसनी मच गई। घिरोर थाना इलाके के नगला कंचन निवासी युवक और युवती का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। दोनों के गले में एक ही शाल से फंदा लगा हुआ था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। इस मामले को लेकर परिजनों ने चुप्पी साधी हुई है।

Uttar Pradesh News

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह सुबह किसी काम से जा रहे थे, इसी बीच उन्होंने दोनों का शव फंदे से लटकता हुआ पाया। आनन फानन में परिजनों औऱ पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार, गांव नगला कंचन में शनिवार की सुबह 18 वर्षीय मालती और 32 वर्षीय अनिल कुमार का शव फंदे से लटकता नजर आया। ज्ञात हो कि अनिल कुमार शादीशुदा हैं। दोनों के शव देखे जाने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस बात की जानकारी उनके परिजनों को भी थी। शुक्रवार की रात को दोनों चुपचाप घर से निकले थे और दोनों का शव गांव के बाहर ही लटका हुआ मिला।

वहीं इस मामले में एएसपी राजेश कुमार का कहना है कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का कारण सामने आ सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है और कहीं से भी शांति व्यवस्था प्रभावित न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मामले को लेकर परिजनों से बातचीत की जा रही है और उनके बयानों को भी पुलिस टीम के द्वारा दर्ज किया जा रहा है।

Gujrat: नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post