Sunday, 22 December 2024

चंद रुपयों के लिए युवक की धारदार हथियार से की हत्या, परिवार का क्‍या हुआ हाल

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में चंद रुपयों के लिए एक युवक की दर्दनाक तरीक़े से हत्या कर दी गई। दिवाली…

चंद रुपयों के लिए युवक की धारदार हथियार से की हत्या, परिवार का क्‍या हुआ हाल

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में चंद रुपयों के लिए एक युवक की दर्दनाक तरीक़े से हत्या कर दी गई। दिवाली के मौक़े पर युवक अपने घर आया था लेकिन उसे पता नहीं था कि दिवाली की खुशियां नहीं उसे मौत नसीब होगी। चंद रुपयों के लिए युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस फ़िलहाल पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

युवक की धारदार हथियार से हत्या

मामला बुलंदशहर की कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव ताजपुर का है। यहाँ पर रहने वाला बंटी दिल्ली में नौकरी करता है। बंटी दिल्ली में नौकरी करता है इसलिए ज्‍यादातर समय दिल्ली में ही रहता है। बंटी दिवाली के मौक़े पर अपने मूल गाँव आया था। दिवाली के दिन देर रात गाँव में ही उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया। दरअसल विवाद की वजह थी शराब और उसके पैसे। शराब के पैसों को लेकर विवाद हुआ और इतना बढ़ता चला गया कि इसी विवाद में बंटी की हत्या हो गई। आस पास के लोगों ने जैसे ही यह सब देखा तो वह बंटी और उस व्यक्ति की ओर बढ़ें। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी मौक़े से फ़रार हो गया।

Uttar Pradesh News in hindi

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

जैसे ही लोगों ने बंटी को देखा तो उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहाँ पता चला कि बंटी के अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। अभी तक आरोपी नहीं पकड़ा गया है लेकिन जल्द ही पुलिस का दावा है कि आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। दिवाली के मौक़े पर घर में खुशियों का माहौल था तभी घर के चिराग के बुझ जाने से मातम छा गया। परिवार का युवक की हत्या हो जाने के बाद रो रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मच गया है।

दिवाली की रात मौत बनकर दौड़ी लाल कार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post