Friday, 8 November 2024

Dog Attack: चार वर्षीय बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती

बुलंदशहर में एक परिवार अपनी बेटी का बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहा था तभी ऐसी ख़बर आयी जिसने सबको हैरान करके रख दिया

Dog Attack: चार वर्षीय बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में एक परिवार अपनी बेटी का बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहा था तभी ऐसी ख़बर आयी जिसने सबको हैरान करके रख दिया। रास्ते में बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया। कुत्ते के हमले से होने वाले घायलों की संख्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर से सामने आया है। कुत्ते के हमले से बच्ची के दाँत टूट गए। वह घायल हो गई बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला

मामला बुलंद शहर के खुर्जा से है। यहाँ पर शनिवार की देर रात एक परिवार अपनी बच्ची के जन्मदिन की तैयारी कर रहा था तभी बच्ची खेलने के लिए घर से बाहर निकल गई उसी वक़्त इसके साथ हादसा हुआ। इलाक़े के ही कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। नया गंज निवासी यशपाल सिंह की बेटी जिसकी उम्र 4 वर्ष है वह घायल हो गई। 4 वर्षीय बेटी ख़ुशी के घायल होने से परिवार वाले काफ़ी परेशान हो गए। कुत्ते ने बच्ची के मुँह पर हमला किया था। बच्ची हमले के बाद लहूलुहान हो गई किसी तरीक़े से लोगों ने बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया और अस्पताल लेकर पहुँचे। बच्ची को दिल्ली स्थित सफ़दरजंग अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है।

Uttar Pradesh News in hindi 

बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती

बच्ची के जन्मदिन के दिन ही उस पर कुत्ते ने हमला कर दिया। इस बात से परिवार वाले हैरान रह गए। बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि कुत्ते मालिक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया गया है। मामले की जाँच पड़ताल जारी है। कुत्तों द्वारा किए जा रहे हमलों के मामले आज कल बढ़ रहे हैं जिनसे लोग काफ़ी परेशान होते हैं। चार वर्षीय बच्ची को कुत्ते के हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में परंपरा कायम रहेगी, कांग्रेस को अंतरकलह ले डूबी!

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post