Thursday, 28 November 2024

Weather Update : अब सताएगी सूरज की तपिश, लू से रहें सावधान

लखनऊ। अब लगने लगा है कि काले बादलों ने धूप को धरती पर आने का रास्ता छोड़ दिया है। यानि…

Weather Update : अब सताएगी सूरज की तपिश, लू से रहें सावधान

लखनऊ। अब लगने लगा है कि काले बादलों ने धूप को धरती पर आने का रास्ता छोड़ दिया है। यानि यूपी के आसमान में बादलों का डेरा अब नहीं दिखाई देगा। मसलन, सूरज की तपिश झेलने के लिए तैयार हो जाइए। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब सूरज के तल्ख तेवर धरती को तपाने को बेताब हैं। राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में औसतन तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Weather Update

UP News: गोरखपुर में निकाय चुनाव होने के बाद EVM की रखवाली कर रहे हैं सपाई

तेजी से बढ़ा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक झांसी में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 37.7 डिग्री था। लखनऊ का भी पारा बढ़कर लगभग 37 डिग्री तक पहुंच गया, एक दिन पहले यह 34.2 डिग्री सेल्सियस था। गर्मी का ये हाल तब है, जब तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।

Weather Update

Rajasthan : बेमौसम बारिश से ठंडी पड़ी एसी, कूलर, मिट्टी के घड़े की बिक्री

फिलहाल नहीं होगी बारिश

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मई के दूसरे हफ्ते से अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी और यह सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। यह भी आशंका जताई गई है कि प्रदेश के लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है। विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश का दौर थम गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post