Wednesday, 27 November 2024

सर्वखाप पंचायत ने सुरक्षित रखा फैसला, कुरुक्षेत्र की महापंचायत में होगी घोषणा wrestler protest 

wrestler protest /मुजफ्फरनगर। आंदोलनकारी अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में आयोजित सर्वखाप पंचायत में लिया गया…

सर्वखाप पंचायत ने सुरक्षित रखा फैसला, कुरुक्षेत्र की महापंचायत में होगी घोषणा wrestler protest 

wrestler protest /मुजफ्फरनगर। आंदोलनकारी अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में आयोजित सर्वखाप पंचायत में लिया गया फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। इस फैसले की घोषणा कुरुक्षेत्र में आयोजित महापंचायत में की जाएगी। इस दौरान पहलवानों के शोषण को लेकर खाप मुखियाओं और प्रतिनिधियों में काफी रोष नजर आया।

wrestler protest

सोरम गांव में हुई इस महापंचायत में ये फैसला लिया गया है। कुरुक्षेत्र में एक और महापंचायत बुलाई गई है। इसके साथ ही आज हुई महापंचायत में लिए गए निर्णय को सुरक्षित रखने का प्रस्ताव दिया गया। खाप प्रमुख हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाली महापंचायत के बाद अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे।

महापंचायत में क्या फैसला लिया गया, इस बार में राकेश टैकैत ने मीडिया को बताया कि एक खाप चौधरी समिति बनाई जाएगी और हम तय करेंगे कि किससे मिलना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार को हुई सर्वखाप पंचायत के निर्णय की घोषणा कुरुक्षेत्र में होने वाली महापंचायत में की जाएगी।

इस दौरान किसान नेता ने कहा कि, ‘POCSO मामलों में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कानून में संशोधन होगा कि गिरफ्तारी नहीं बल्कि जांच पहले होगी? टिकैत ने कहा कि सच्चाई ये है कि वह केवल अपने लोगों को ही बचाएंगें। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि खाप पंचायत और ये लड़कियां हारने वाली नहीं हैं। हम इसके लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे।’

किसान नेता ने यह भी कहा कि अभी सरकार हमें जाति में बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन जो लड़े उनकी कभी कोई जाति नहीं थी वे योद्धा थे। इन लड़कियों के साथ भी ऐसा ही है। पहले उन्होंने हिंदू मुस्लिम किया। यूपी में हिंदू मुस्लिम किया। लालू परिवार को तोड़ा, मुलायम सिंह परिवार को विभाजित किया। वे केवल बांटना चाहते हैं। लेकिन ये लड़कियां ये पहलवान तिरंगा जाति से हैं। वे विदेश में राष्ट्रीय ध्वज के साथ गई थीं।

उन्होंने कहा कि इन लड़कियों को पुलिस ने परेशान किया। उन पर अत्याचार किए हैं। यह लड़ाई जारी रहेगी। जरूरत पड़ी तो यह लड़ाई देशव्यापी हो जाएगी। हम अयोध्या गए, वहां भी हमें समर्थन मिला। संत महात्माओं ने भी हमारा साथ दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक खाप चौधरी की समिति बनाई जाएगी और हम तय करेंगे कि किससे मिलना है।

3 जून को बुलाई गई गठवाल (मलिक) खाप की पंचायत

इसके अलावा आगामी 3 जून को गठवाल (मलिक) खाप ने शामली के लिसाढ में खिलाड़ियों के मुद्दे पर खाप प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। बैठक में खाप पंचायत व सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे। खाप के मुखिया की ओर से कहा गया कि खिलाड़ियों को बलपूर्वक जंतर-मंतर आंदोलन स्थल से हटाया दिया गया है। खिलाड़ियों के विषय में भारत सरकार कोई हस्तक्षेप भी नही कर रही है। जिससे न्याय का मार्ग खुले,यह विषय समाज के लिए गंभीर है। गहन चिंतन के लिए बाबा राजेंद्र सिंह मलिक द्वारा एक आकस्मिक बैठक बुलाई गई है, जिसमें खाप पंचायत व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में विचार करने के बाद ठोस रणनीति की घोषणा की जाएगी। wrestler protest

पहलवानों के समर्थन में मुज़फ़्फ़रनगर के सोरम गाँव में जुटी सर्वखाप पंचायत, आ सकता है कड़ा फ़ैसला wrestler protest

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post