Uttrakhand: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण!

12 7
Uttrakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:11 PM
bookmark

Uttrakhand: उत्तराखंड विधानसभा ने बुधवार को महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने वाला विधेयक पारित कर दिया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन ने उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) 2022 विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Uttrakhand News

महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय, अवसर की समानता, जीवन स्तर में सुधार तथा लोक नियोजन में लैंगिक समानता के उददेश्य से लाए गए इस विधेयक को उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को सदन में पेश किया था।

विधेयक पर सदन में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के ​सदस्यों ने इस विधेयक के लिए सरकार की जमकर पीठ थपथपाई।

विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि महिला आरक्षण को उच्च न्यायालय से नकार दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में इसके पक्ष में मजबूत पैरवी कर उसे बरकरार रखवाया जिसके लिए उसकी प्रशंसा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस आरक्षण से प्रदेश की मातृ शक्ति को मजबूती मिलेगी।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस विधेयक को एक अच्छा कदम बताया लेकिन कहा कि विधेयक के अध्ययन के लिए और समय दिया जाना चाहिए जिससे इसे और मजबूत बनाया जा सके।

Khatauli by-election: ‘दाल में तड़का डाल रहा था’ रालोद : योगी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttarakhand: मदरसों के लिए जारी नए नियम, क्या है ड्रेस कोड और पाठ्यक्रम

Madrassa1
Uttarakhand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2022 10:45 PM
bookmark

Uttarakhand Madarsa Dress Code: उत्तराखंड में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के दायरे में आने वाले मदरसों में अगले शिक्षा सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम और ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में ड्रेस कोड और एनसीईआरईटी पाठ्यक्रम लागू करने जा रहे हैं। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि शुरूआत में सात मदरसों को मॉडर्न स्कूल की तर्ज पर चलाया जाएगा। इन मदरसों में अन्य धर्मों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इन 7 मदरसों में अगले शैक्षिक सत्र से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। ड्रेस कोड लागू किये जाने के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहमति मिल चुकी है।

Uttarakhand News

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में ड्रेस कोड और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने जा रहे हैं। इसमें पहले चरण में देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के दो-दो मदरसों एवं नैनीताल जिले के एक मदरसे को मॉडर्न स्कूल की तर्ज पर चलाने के लिए चुना गया है।

मदरसों में सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक फजर की नमाज के बाद कुरान की शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मदरसे सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे, जबकि दो बजे के बाद फिर मदरसे के रूप में चलने लगेंगे।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मदरसों को मदरसा बोर्ड नहीं बल्कि उत्तराखंड बोर्ड से पंजीकृत किया जाएगा। मदरसों के सर्वे कराये जाने के मामले की चर्चाओं के बाद ही मदरसों के मॉर्डनाइजेशन को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वहीं विपक्ष ने इसे ध्रुवीकरण करार दिया है।

International कनाडा में भारतीय मूल के किशोर की चाकू मारकर हत्या

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttrakhand News 'भारत जोड़ो' यात्रा के समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस की पदयात्रा

14
File Photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:04 PM
bookmark
Uttrakhand News: देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा के समर्थन में बृहस्पतिवार को यहां से एक पद यात्रा निकाली। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में निकाली गयी। इस यात्रा में मंहगाई, बेरोजगारी, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती परीक्षा घोटाला जैसे ज्वलंत मुददों को उठाया गया ।

Uttrakhand News

पदयात्रा शुरू होने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धस्माना ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों को काम उपलब्ध नहीं करवा पा रही है और इससे युवाओं में भारी रोष है । उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार न केवल युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है बल्कि जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित भी की गयीं, उनमें भी घोटाले हो गए।' कांग्रेस नेता ने त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के अपने ही नेताओं ने ‘कमीशनखोरी’ को स्वीकार कर राज्य सरकार की पोल खोल कर रख दी है । इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी गांधी की यात्रा के समर्थन में राज्य में यात्राएं निकाल चुके हैं ।

Delhi Murder Case: कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत की अवधि पांच दिन और बढ़ाई

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।