Haridwar News सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उत्तराखंड के हरिद्वार में आने की संभावना को देखते हुए जिला पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
Haridwar News
स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर मे बांटकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
सोमवती अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और जिसकी व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को जायजा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर मेला क्षेत्र में यातायात योजना लागू की गयी है जिसके तहत शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
Love, sex और धोखा : नीचता की सारी हदें कर दी पार
रेलवे ने शुरू किया गहन सुरक्षा अभियान, अधिकारियों को दिए गए निर्देश
उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।