Saturday, 11 January 2025

इन्वेस्टर्स समिट सफल हुआ तो बदल जाएगी उत्तराखंड की सूरत

Uttarakhand News इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 2.5 करोड़ का निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री…

इन्वेस्टर्स समिट सफल हुआ तो बदल जाएगी उत्तराखंड की सूरत

Uttarakhand News इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 2.5 करोड़ का निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं. हो भी क्यों न, इस इन्वेस्टर समिट से प्रदेश को बहुत आशाएं हैं, क्योंकि यह इन्वेस्टर्स समिट सफल हुआ तो प्रदेश न सिर्फ आर्थिक रूप से, बल्कि सामाजिक, शैक्षिक एवं जीवन स्तर में भी तरक्की करेगा. आइये जानते हैं समिट से प्रदेश को क्या लाभ होंगे :-

निवेश से उत्तराखंड को क्या होंगे लाभः

– इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा.
– रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
– राज्य की जीडीपी (2022-23 में 3 लाख 2 हजार करोड़) में वृध्दि होगी, राज्य अगले 5 वर्षों में दोगुनी जीडीपी को हासिल करने के लक्ष्य को हासिल कर सकेगा.
– पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क, परिवहन, संचार सेवाओं में सुधार होगा. इससे पलायन में भी लगाम लगेगी.
– आर्थिक स्तर सुधरने से सामाजिक, शैक्षिक एवं जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा.

आज चेन्नई रवाना हो सकते हैं सीएम : सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड-शो तीन महानगरों में होगा. इनमें चेन्नई, अहमदाबाद व मुंबई हैं. रोड-शो की शुरुआत चेन्नई से होगी. सीएम ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को निवेश हेतु आकर्षित करने का प्रयास करेंगे. बुधवार यानी आज सीएम चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं.

Uttarakhand News
Uttarakhand News

ब्रिटेनए यूएई में भी कर चुके रोड-शोः: सीएम धामी ने पिछले दिनों ब्रिटेन व यूएई का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने बड़े शहरों में रोड-शो कर वहां के निवेशकों को उत्तराखंड की विशेषताओं के बारे में बताते हुए निवेश के लिए आमंत्रित किया था. कई बड़े निवेशको के साथ सीएम ने कई हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन भी किया था.

2.5 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्यः उत्तराखंड सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समित में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य तय किया है जिसमें अभी तक 54.5 हजार करोड़ के निवेश पर साइन हो चुके हैं. अब सरकार का पूरा फोकस देश के बड़े निवेशकों पर है.

UP के गांवों में अब नहीं होंगे जमीनी विवाद, सरकार ने बनाई योजना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

 

Related Post