Wednesday, 24 April 2024

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड में ऋषिकेष से देहरादून को जोड़ने वाला पुल जमींदोज हो गया है, जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियों…

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड में ऋषिकेष से देहरादून को जोड़ने वाला पुल जमींदोज हो गया है, जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के फंसने की खबर सामने आई है। बता दें कि भीषण बाढ़ की वजह से ब्रिज दो भागों में विभाजित हो गया है। कई बाइकों के गायब होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक पुल के दोनों तरफ गाड़ियां फंसी है। हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौजूदा लोगों का कहना है कि काफी दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से नदी में बाढ़ के हालात बने हुए है। रोज कि तरह शुक्रवार सुबह पुल से वाहनों का आवागमन जारी था, उसी दौरान अचानक पुल से आवाज सुनकर लोग चौंक गए। देखते ही देखते पुल के दो भाग हो गए। जिला प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि हालात बहुत गंभीर हैं, अभी हादसे की चपेट में आने से हताहत लोगों की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हताहत की सूचना मिलते ही रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी। फिलहाल अभी की अपडेट में कुछ भी साफ नहीं हुआ है। हादसे की तस्वीर मे स्पष्ट देखा जा सकता है कि हादसा कितना गंभीर हुआ है। जिला के प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्य में जुट गए है। हादसे की रिपोर्ट जल्द उत्तराखंड सीएम को भेज दी जाएगी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि हादसे की चपेट में आने वालों की हर संभव मदद की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है। अग्रिम रिपोर्ट जांच के बाद पेश की जाएगी।

Related Post