Saturday, 30 November 2024

Uttarakhand News : नकल विरोधी अध्यादेश होगा प्रभावी, दोषियों को आजीवन कारावास : शर्मा

 नवीन बिष्ट (ब्यूरो प्रमुख) Uttarakhand News : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने नकल विरोधी अध्यादेश पर…

Uttarakhand News : नकल विरोधी अध्यादेश होगा प्रभावी, दोषियों को आजीवन कारावास : शर्मा

 नवीन बिष्ट (ब्यूरो प्रमुख)

Uttarakhand News : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने नकल विरोधी अध्यादेश पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में आपराधिक तत्वों के मकडज़ाल से मुक्त कराने के लिए धामी सरकार कृतसंकल्प है। यही कारण है कि प्रदेश मेधावी युवाओं के भविष्य के संरक्षण व सुरक्षा के लिए सरकार ने नकल विरोधी अध्यादेश विधिवत परित कर कड़ा कदम उठाया है।

Uttarakhand News :

पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बार-बार पेपर लीक के कारण उत्तराखण्ड की मेधा को निराशा का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण हताशा-निराशा युवाओं के घेर रही थी। नकल विरोधी कानून के लागू होने के साथ ही अब सभी परीक्षाएं सुचिता व पादर्शिता के साथ संपन्न होगीं, हो रही हैं। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सही है कि सरकार के गलत निर्णयों को सामने लाने का काम मीडिया का है, तो जो अच्छा काम सरकार करती है उसकी बात भी प्रेस को करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आम जन के खिलाफ कोई भी काम न हो इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के प्रति जवाबदेह है। शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भय का वातावरण बन रहा था जिसे सरकार ने दूर करने का काम किया है। नकल विरोधी अध्यादेश लागू होने के बाद नवयुवकों में आत्मविष्वास बढ़ा है। अब निर्विघ्न परीक्षाएं संपन्न होंगी क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सुचिता व पार्दिषिता स्थापित करने के लिए सरकार संकल्पित है। कहा कि नकल विरोधी अध्यादेश के जरिए दो प्रकार के दोषियों को चिन्हित किया जाएगा। पहला जो नकल करवाते हैं दूसरा जो नकल करते हैं। दोनों स्थितियों में आजीवन कारावास दस करोड़ का जुर्माना और नकल करने वाले को पकड़े जाने पर पांच लाख जुर्माना आजीवन कारावास की सजा मुकर्र की गई है। अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी डिबार किए जाएंगे।

T-Series : गुलशन कुमार ट्रस्ट ने रचा इतिहास, 9 करोड़ रुपये की मशीन की दान

पत्रकारों के यह पूछने पर कि  प्रदेश उपाध्यक्ष ने नकल कराने वालों में शामिल सरकारी अधिकारियों की सीबीआई जांच से क्यों बच रही है तो शर्मा ने कहा कि सरकार बच नहीं रही है बल्कि चल रही जांच के पूरी होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। आवश्यकता पडऩे पर सीबीआई जांच भी होगी। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट चीमा सहित अनेक नेता शामिल थे।

Related Post