Thursday, 14 November 2024

केदारनाथ यात्रा दौरान घोड़े को जबरन बीड़ी पिलाते युवकों का वीडियो वायरल, दर्द में तड़पता नजर आया घोड़ा

Uttarakhand News: एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवक जबरदस्ती घोड़े…

केदारनाथ यात्रा दौरान घोड़े को जबरन बीड़ी पिलाते युवकों का वीडियो वायरल, दर्द में तड़पता नजर आया घोड़ा

Uttarakhand News: एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवक जबरदस्ती घोड़े (Viral Video of Horse Smoking) को बीड़ी पिलाते नजर आ रहे हैं जबकि घोड़ा दर्द में छटपटाता दिखाई दे रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाले इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की अपील की जा रही है।

घोड़े को सिगरेट पिलाने का वीडियो हुआ वायरल –

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उत्तराखंड के केदारनाथ धाम यात्रा से जुड़ा हुआ है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दो युवक जबरन घोड़े को बीड़ी पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें एक युवक ने घोड़े के मुंह एवं एक नाक को बंद कर रखा है, जबकि दूसरा युवक नाक के दूसरे हिस्से में बीड़ी डालकर घोड़े को पिलाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान घोड़ा छटपटाता दिखाई दे रहा है, लेकिन युवकों पर इसका कुछ भी असर होते दिखाई नहीं दे रहा है।

Uttarakhand News:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। यूजर्स इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दे रहे हैं। यह घटना ना सिर्फ एक जानवर के साथ हुए अत्याचार से जुड़ी हुई है बल्कि उन लोगों के लिए भी खतरे की वजह बन सकती है जो केदारनाथ तक जाने के लिए घोड़े की सवारी का सहारा लेते हैं। क्योंकि जब घोड़ों के मालिक उन्हें नशीली चीजें खिलाते अथवा सुंघाते हैं, तो ऐसे में यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ भी हादसा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर उत्तराखंड पुलिस का रिएक्शन –

घोड़े को जबरदस्ती बीड़ी पिलाने के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और वीडियो के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है कि ,-‘हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें एक घोड़े को जबरन स्मोकिंग कराई जा रही है। हम वीडियो में दिखने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही के लिए नजदीकी ड्यूटी पुलिस या फिर 112 पर सूचना दें।”

Kedarnath: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज

Related Post