Tuesday, 14 January 2025

Dadri News : पॉलीथिन बेचने पर 9 दुकानदारों पर लगा 58 हजार का जुर्माना

Dadri News : पॉलीथिन को लेकर राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बुधवार को दादरी में पालीथिन जब्तीकरण अभियान…

Dadri News : पॉलीथिन बेचने पर 9 दुकानदारों पर लगा 58 हजार का जुर्माना

Dadri News : पॉलीथिन को लेकर राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बुधवार को दादरी में पालीथिन जब्तीकरण अभियान के तहत 9 दुकानदारों पर 58 हजार का जुर्माना लगाय गया। नगर पालिका दादरी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह जुर्माना तुरंत ही वसूल किया। इसके अलावा 80 किलो पॉलीथिन भी जब्त की गई।

Dadri News

नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला के निर्देश पर अवर अभियंता सिविल जयपाल सिंह के नेतृत्व में पॉलीथिन जब्तीकरण अभियान चलाया गया। जिसमें पालिका सीमा अंतर्गत लगभग 80 किलो पॉलिथीन जब्त की गई 9 दुकानदारों से पॉलीथिन पाए जाने पर 58,000 का जुर्माना वसूल किया गया। पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान में स्वास्थ्य प्रभारी सौरभ मेवाती, रामप्रवेश पाल, तुषार शर्मा, सुधीर, विजेंदर सिंह, सोबीर सिह इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Dadri News

अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा प्लास्टिक व पॉलीथिन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। व्यापक प्रचार प्रसार करने के उपरांत भी दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है जिस कारण प्रतिदिन पॉलिथीन जब्ती करण अभियान चलेगा। अभियान के अंतर्गत जिन दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन भंडारण एवं क्रय विक्रय करते पाया जाएगा उन पर शासनादेशों के अनुपालन में जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

छत से गिरकर महिला ने तोड़ा दम, जैक फिसलने से कैंटर चालक की मौत Noida News

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post