Tuesday, 14 January 2025

Noida News : डिलीवरी ब्वॉय की तेज रफ्तार कार ने ली जान

Noida News : नोएडा । थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के जेपी विश टाउन सोसायटी के पास तेज गति में आ रही…

Noida News : डिलीवरी ब्वॉय की तेज रफ्तार कार ने ली जान

Noida News : नोएडा । थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के जेपी विश टाउन सोसायटी के पास तेज गति में आ रही कार के चालक ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla) बरौला गांव की चौहान कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। वह डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy)  का काम करता था। बीती रात्रि वह अपनी बाइक से खाने की डिलीवरी देने जा रहा था। जेपी विश टाउन सोसायटी के पास तेज गति में आ रही किया कार के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla) गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-126 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अभिषेक शुक्ला को उपचार के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मौके से किया कार चालक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मृतक के भतीजे ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News :

ट्रेन से कटकर मरा

थाना दादरी क्षेत्र के दादरी रेलवे स्टेशन (Dadri Railway Railway) के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीती शाम सूचना मिली कि दादरी रेलवे रेलवे (Dadri Railway Railway) स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थाना क्षेत्रों को अज्ञात व्यक्ति के रेल से कटकर मरने की सूचना दे दी गई है।

Greater Noida :  हिस्ट्रीशीटर के परिजन आपस में भिड़े !

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post