Saturday, 16 November 2024

Noida Update: सीईओ के समक्ष रखी ट्रैफिक व वेंडर जोन की समस्या, लंबी बातचीत

Noida Update (चेतना मंच) जनशक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डा. लोकेश एम से…

Noida Update: सीईओ के समक्ष रखी ट्रैफिक व वेंडर जोन की समस्या, लंबी बातचीत

Noida Update (चेतना मंच) जनशक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डा. लोकेश एम से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ के समक्ष शहर की प्रमुख समस्याओं को रखा। जनशक्ति सेवा समिति के चेयरमैन व भाजपा नेता पं. रविकांत मिश्रा ने बताया कि उन्होंने सीईओ के समक्ष अन्य प्रमुख समस्याओं के अलावा नोएडा की यातायात व्यवस्था तथा वेंडर जोन की खामियां रखी तथा समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

Noida News Update

Noida Daily Update नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से बातचीत

लंबी बातचीत के बाद सीईओ ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर प्राधिकरण विचार करके उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने शहर के तमाम समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। कई तरह की समस्याओं के साथ साथ प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा की यातायात व्यवस्था तथा वेंडर जोन से संबन्धित सभी परेशानियों को उजागर किया। काफी लंबी चली बातचीत से यह साबित होता है कि असल मायने में सभी मुद्दों पर बेहतरीन तरीके से विचार विमर्श किया गया है। डा. लोकेश एम समय समय पर लोगों से बातचीत करते रहते हैं जिससे किसी भी तरीके कि कोई समस्या के ऊपर चर्चा करना आसान हो जाता है।

Noida Daily News यातायात व्यवस्था तथा वेंडर जोन से संबन्धित समस्या

प्रतिनिधिमंडल में सेवा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र चोपड़ा, महासचिव शिवलाल, रामाज्ञा स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता, राज कुमार गर्ग तथा अजय भाटला जैसे जानकार लोग मौजूद थे। जिसके कारण तमाम तरह कि परेशानियों को सुलझाने के बारे में काफी गंभीरता से चर्चा होने में काफी मदद मिली।

 

Read More –

Noida News : प्राधिकरण के निर्माणाधीन भवन की जांच करेगा IIT दिल्ली के वैज्ञानिक

Related Post