Sunday, 3 November 2024

Donald Trump Update: आत्मसमर्पण के बाद रिहा हुए डोनाल्ड ट्रंप, अदालत ने दी 20 मिनट बाद ही जमानत

Donald Trump Update: जॉर्जिया चुनाव में गड़बड़ी को लेकर आरोपों में घिरे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटलांटा, जॉर्जिया…

Donald Trump Update: आत्मसमर्पण के बाद रिहा हुए डोनाल्ड ट्रंप, अदालत ने दी 20  मिनट बाद ही जमानत

Donald Trump Update: जॉर्जिया चुनाव में गड़बड़ी को लेकर आरोपों में घिरे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटलांटा, जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया, फिर वहां से वो थोड़ी देर बाद ही मुचलके पर रिहा भी हो गए। इस सरेंडर को उनका  आगामी चुनावों में जनता की सहानुभूति प्राप्त करने का प्रयास माना जा रहा है। ट्रंप ने गिरफ्तार किए जाने से पहले जिला अटॉर्नी फानी विलिस को खूब कोसा।

Donald Trump Update: पहले गिरफ्तार और फिर रिहा हुए ट्रंप

जैसा कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले ही घोषणा की थी कि “मैं गुरुवार को स्वयं गिरफ्तारी देने अटलांटा जा रहा हूँ।” उसी के अनुरूप वो गिरफ्तारी देने जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल पहुंचे। जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फिर जेल भेज दिया गया। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका मग शॉट लिया गया कि नहीं?

हालांकि न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप मग शॉट लिया गया है। मग शॉट अमेरिका में किसी भी अपराधी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने की प्रक्रिया होती है। इसके अंतर्गत उस अपराधी का फोटो लेकर उसकी फाइल तैयार की जाती है। इससे पूर्व अभी तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को मग शॉट प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ा है।

ट्रंप के साथ-साथ गिरफ्तार हुए अन्य आरोपी भी

ट्रंप के साथ ही उनके पूर्व वकील रूडोल्फ गिउलिआनी और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज सहित 18 अन्य लोगों पर भी गिरफ्तार किया गया। इन सभी पर आरोप है कि ये सभी इस अपराध में ट्रंप के सहयोगी हैं। इसलिए इन 18 लोगों को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है। आज इन सभी की भी गिरफ्तारी हुई। Donald Trump Update

कड़े थे जेल के आसपास सुरक्षा के प्रबंध

Georgia Election Rigged
डोनाल्ड ट्रंप

तनावपूर्ण स्थिति को मद्देनजर रखते हुए फुल्टन काउंटी पुलिस ने डोनाल्ड ट्रंप के आत्मसमर्पण को देखते हुए काउंटी जेल के आसपास लोगों की आवाजाही को रोक दिया था, ताकि कानून व्यवस्था के लिए कोई समस्या पैदा ना हो सके। कुछ दर्जन लोग ही ट्रंप के समर्थन में वहां पहुंच सके। उन्होंने अमेरिकी झंडे हाथ में लेकर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के लिए नारेबाजी की।

ट्रंप समेत 18 अन्य लोगों पर ये हैं आरोप Donald Trump Update

दरअसल जॉर्जिया चुनाव में गड़बड़ी करने के प्रयास में डोनाल्ड ट्रंप सहित अन्य 18 लोगों पर 2020 में कुल 41 आपराधिक मामलों का आरोप लगा था। ट्रंप के साथ ही उनके पूर्व वकील रूडोल्फ गिउलिआनी और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज सहित 18 अन्य लोगों पर भी धोखाधड़ी में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है। जॉर्जिया मामले में जांच 2 जनवरी 2021 को शुरू हुई थी। हालांकि ट्रंप ने हमेशा ही इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।

Donald Trump Update

अगली खबर

Greater Noida News : 26 अगस्त से “ग्रेटर नोएडा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल” की धूम,हिंदी सिनेमा की चर्चित हस्तियां होंगी शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post