Friday, 27 December 2024

Automobile Sector News : स्लीक डिजाइन, कम कीमत और शानदार माइलेज! जानिए इस जानदार बाइक के बारे में

Automobile Sector News : जब ऑफिस जाने को देर हो रही हो और सड़क पर ट्रैफिक हो, तो निश्चित तौर…

Automobile Sector News : स्लीक डिजाइन, कम कीमत और शानदार माइलेज! जानिए इस जानदार बाइक के बारे में

Automobile Sector News : जब ऑफिस जाने को देर हो रही हो और सड़क पर ट्रैफिक हो, तो निश्चित तौर पर एक ऐसी गाड़ी याद आती है, जो हमें समय पर ऑफिस पहुंचा सके। यानी एक बाइक, जिसपर ट्रैफिक का कोई खास असर न पड़े। एक ऐसी बाइक, जो स्लीक होने के साथ ही दमदार भी हो। लेकिन यहां बाइक की कीमतें और कम माइलेज की समस्या सामने खड़ी हो जाती है।

वैसे तो बाजार में बहुत सारी कंपनियों की अनेकों बाइकें माजूद हैं, लेकिन जब बात आती है कीमत और माइलेज की, तो कई बार कदम वापस खींचने पड़ते हैं। बाइक एक बेहतरीन सवारी तो है, लेकिन उसे खरीदने से पहले कई पहलुओं पर गौर करना भी जरूरी है।

Automobile Sector News in Hindi

बाइकों के साथ क्या हैं समस्याएं?

Automobile Sector News : बाजार में मौजूद बाइकों में मोटी कीमतों और कम माइलेज के साथ ही स्टोरेज भी एक बड़ी समस्या होती है। इनमें सामान लाने-ले जाने के लिए आपको या तो कोई थैला रखना होगा, या फिर इसमें डिग्गी लगवानी होगी। लेकिन डिग्गी लगवाने पर पीछे की सीट पर बैठने वाले को दिक्कत हो सकती है।

अब बाइक तो लेनी है, लेकिन समस्याओं भी खड़ी हैं। तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? किस कंपनी की किस बाइक का चुनाव किया जाए। यह एक बड़ी समस्या है। वैसे भी एक ढंग की बाइक की कीमत लगभग 1 लाख या उससे अधिक ही होती है। इसलिए ये जेब की लिहाज से भी परेशान करने वाली बात है।

कैसे करें चुनाव?

Automobile Sector News : अब अगर हम आपको बताएं कि बाजार में एक ऐसी बाइक मौजूद है, जो दिखने में स्लीक, ताकत में जानदार, कीमत में कम और माइलेज में शानदार है, तो आप क्या कहेंगे? जाहिर है कि आपको यह सबकुछ एक मजाक ही लगेगा। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी हो सकता है भला!

तो जवाब है, जी हां। बाजार में एक ऐसी भी बाइक मौजूद है, जो स्लीक डिजाइन के साथ ही जानदार ताकत, कम कीमत और शानदार माइलेज के साथ आती है। और तो और, आपको इस बाइक में सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह भी मिल जाती है।

ऐसी कौन सी बाइक है बाजार में?

Automobile Sector News : अब हम आपको बता ही दें कि टीवीएस (TVS) कंपनी की एक कॉम्पैक्ट बाइक बाजार में पहले से मौजूद है। इस बाइक का नाम है टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100), जो पारंपरिक बाइकों की तुलना में बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही इसका इंजन एक बेजोड़ ताकत जेनरेट करता है और इसका माइलेज भी शानदार है।

TVS कंपनी ने इसका लुक मोपेड जैसा ही रखा है, लेकिन भीड़भाड़ वाली सड़कों के लिए यह एक बेहतरीन और शानदार बाइक का विकल्प है। इसमें आपको खूबसूरत स्लीक डिजाइन के साथ ही सामान लोड करने के लिए भी पूरी जगह मिल जाती है।

क्या है तकनीकी विशेषताएं?

Automobile Sector News : टीवीएस एक्सएल 100 में 99.7CC का पेट्रोल इंजन है, जो 4.4 BHP का पॉवर जेनरेट करता है। इसका टॉर्क 6.5 NM का है। लेकिन इसका कर्ब वेट मात्र 89 किलोग्राम है और यह बहुत ही हल्की है। इसलिए इसका माइलेज किसी भी बाइक की तुलना में बहुत ही शानदार है।

कंपनी का दावा है कि उसकी यह कॉम्पैक्ट बाइक एक लीटर पेट्रोल में आपको 80 किलोमीटर तक पहुंचा सकती है। बाइक को स्टार्ट करने के लिए कंपनी ने इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों का ही विकल्प दिया है। इसमें आपको ड्रम ब्रेक और एनालॉग स्टाइल वाला स्पीडोमीटर मिलता है। साथ ही इसमें मौजूद फ्यूएल गेज से आपको पता चलता है कि टंकी में कितना पेट्रोल मौजूद है।

वेरिएंट और कीमत

Automobile Sector News : टीवीएस कंपनी की ओर से TVS XL100 के 6 वेरिएंट उतारे गए हैं। ये सभी वेरिएंट लोगों को आकर्षित करते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत मात्र 44,999 रुपए से शुरू होती है। अगर आप और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आप इसके टॉप मॉडल तक जा सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 59,695 रुपए है। फिर भी यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ती बाइकों में से एक है।

इसलिए अगर आप कम कीमत में स्लीक डिजाइन और शानदार माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं, तो इस कॉम्पैक्ट बाइक पर आकर आपकी तलाश पूरी हो सकती है। Automobile Sector News

नीतीश कुमार ने किया महिला आरक्षण बिल का खुला समर्थन, कहा तुरंत हो जाति जनगणना

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post