Thursday, 7 November 2024

Indian MotoGP: रेस के दूसरे दिन MotoGP में हादसा, स्किड होने के बाद बाइक में लगी आग

Indian MotoGP:  ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। बुद्ध इंटरनेशल सर्किट में हो रही मोटोजीपी रेस में आज उस समय एक बड़ा…

Indian MotoGP: रेस के दूसरे दिन MotoGP में हादसा, स्किड होने के बाद बाइक में लगी आग

Indian MotoGP:  ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। बुद्ध इंटरनेशल सर्किट में हो रही मोटोजीपी रेस में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब प्रैक्टिस के दौरान एक रेसिंग बाइक स्किड हो गई और उसमें देखते ही देखते आग लग गई हलाकि बाइक राईडर इस हादसे में बाल बाल बच गया।

मोटोजीपी में हादसा,स्किड होने के बाद बाइक में लगी आग

Indian MotoGP रेस में इस समय प्रेक्टिस चल रही है। कल इसकी फाइनल रेस होगी। इसे पहले विभिन्न देशों से आए बाइक राइडर्स रेस में अपनी जगह बनाने के लिए जुटे हुए है।
उधर पुलिस ने याता यात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए रेस देखने के लिए अपने वाहन से नहीं आने वाले दर्शकों से पुलिस ने ओला और उबर की कैब के बजाय शटल का प्रयोग करने की अपील की है। इससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने में मदद मिलेगी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ओला और उबर कंपनी को भी अपने चालकों को बुद्ध सर्किट की बुकिंग नहीं लेने के निर्देश दिए हैं।

शटल सेवा के लिए दर्शकों को ऑनलाइन टिकट दिखाना होगा

Greater Noida : उत्तर प्रदेश को बुलंदी प्रदान करेगा यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो : सुरेश खन्ना

Indian MotoGP

पुलिस के मुताबिक, शटल सेवा का लाभ उठाने के लिए दर्शकों को ऑनलाइन टिकट दिखाना होगा। यह सेवा पूरी तरह से फ्री होगी। शटल बस मेट्रो स्टेशन से सुबह साढ़े छह से रात साढ़े आठ तक उपलब्ध होगी। पुलिस के मुताबिक, यात्रियों को शटल सेवा के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध होंगे।

Indian MotoGP

Noida Weather Update : अचानक बदला नोएडा व ग्रेटर नोएडा का मौसम, MotoGP के दर्शकों की मस्ती पर बारिश का पहरा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post