Thursday, 7 November 2024

कम बजट में भी ले सकते हैं लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में पिछले चार दिनों से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन…

कम बजट में भी ले सकते हैं लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में पिछले चार दिनों से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के बायर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जा रहे हैं जो विदेशी नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं कम बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ी ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। कंपनी द्वारा यह गाड़ी चार महीने पहले ही लॉन्च की गई है जिसे लेने के लिए लोग बड़े ही उत्सुक हैं।

Greater Noida News

चार्जिंग बाद 231 किमी. तक चलती है कार

दरअसल, एमजी कंपनी द्वारा 4 महीने पहले COMAT गाड़ी लांच की थी। यह गाड़ी बिजली से चार्ज होती है। जिसका चार्जिंग समय लगभग 4 से 5 घंटे है। यह गाड़ी चार्ज होने के बाद लगभग 231 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। इस कार की कीमत 7 से 8 लाख रुपए है। गाड़ी के सेलर ने बताया कि 4 महीने के अंतर्गत लोगों द्वारा उम्मीद से ज्यादा बुकिंग की जा चुकी हैं। लोग गाड़ी के प्रति बढ़ चढ़कर गाड़ी को लेने के लिए उत्सुक है। यह गाड़ी सभी सुविधाओं से लैस है। वहीं कंपनी द्वारा हाई बजट में ZSEV कर लॉन्च की है जिसका फास्ट चार्जिंग टाइम 1 घंटे है जिसकी कीमत लगभग 24 लाख 60 हजार रुपए है।

तालियां बजाकर बढ़ाया हौसला

Greater Noida News
Greater Noida News

दूसरी तरफ ट्रेड शो में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया है। आगरा से एकता डांस ग्रुप ने राजस्थानी फोल्क डांस कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदेशी बायर्स भी इस सांस्कृतिक प्रस्तुति देखते ही रह गए। प्रयागराज से आई बीना सिंह अपने ग्रुप के साथ डांस कर सभी को आकर्षित कर लिया। इनका सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही सभी ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। Greater Noida

UP International Trade Show 2023: Servokon Systems Ltd ,उत्तर प्रदेश के हापुड़ में डेढ़ हजार लोगों को देगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post