श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के 14वें मैच में श्रीलंका को हराकर आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने अपना खाता खोल लिया। कंगारू टीम को ये जीत अपने पहले 2 मैच हारने के बाद जाकर नसीब हुई।
13वें विश्व कप में पहली बार कंगारू टीम अपने रंग में दिखी। उसने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया और इस जीत के जरिए अपने नॉक आउट की संभावनाओं को जीवित रखा। जबकि श्रीलंका की प्रतियोगिता में आगे जाने की आशाएं अब धूमिल हो गई हैं।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रीलंका की अच्छी शुरुआत के बाद पारी ढही
अब तक टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उसके दोनों ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए निर्णय को सही साबित भी किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा और पथुम निशंका ने पहले विकेट की साझेदारी में 125 रन जोड़े और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी लंकाई पारी कमिन्स और जंपा के आगे नत मस्तक हो गई और ताश के पत्तों की तरह ढह गई। सलामी बल्लेबाजों के अलावा केवल असलंका ही दहाई का आंकड़ा छु सके। बाकी बल्लेबाज एक के बाद एक आए और चलते बने। कोई भी अन्य बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुँच पाया। जंपा ने 4 विकेट लिए, जबकि स्टार्क और कमिन्स को 2-2 विकेट मिले। श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर किया लक्ष्य हासिल
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन फिर मार्श, इंग्लिश और लाबुशाने की अच्छी पारियों के दम पर लक्ष्य तक पहुँच गई। मार्श और इंग्लिश ने फिफ्टी जड़ी, जबकि लाबुशाने ने 40 रनों का योगदान दिया। वार्नर और स्मिथ के विकेट मधुशंका ने जल्दी चटका कर श्रीलंका के लिए उलटफेर की कुछ उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन बाकी गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिला।
स्टोइनिस और मैक्सवेल ने 5 विकेट गिरने के बाद बिना और किसी नुकसान के टीम को टार्गेट तक पहुंचा कर पहली जीत नसीब करा दी। स्टोइनिस 20 और मैक्सवेल 31 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से मधुशंका ही प्रभाव छोड़ सके, बाकी गेंदबाज बेअसर रहे। मधुशंका ने 3 और वेलालागे ने 1 विकेट हासिल किया। इस मैच में वापसी कर रहे लहिरु कुमारा की सबसे ज्यादा पिटाई हुई।
अगली खबर
वर्ल्ड कप में भारत ने फिर रचा इतिहास, पूरे देश में मना जश्न
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube