Wednesday, 27 November 2024

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स: पुराने जख्म का बदला लेने उतरेगा अफ्रीका, लेकिन रहना होगा सावधान

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स: आज जब दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के सामने उतरेगी, तो उसके साल भर पहले के…

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स: पुराने जख्म का बदला लेने उतरेगा अफ्रीका, लेकिन रहना होगा सावधान

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स: आज जब दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के सामने उतरेगी, तो उसके साल भर पहले के जख्म हरे हो जाएंगे। जब नीदरलैंड्स की टीम ने उसकी टी20 विश्व कप 2022 के सेमी फाइनल की आसान राह को रोककर उसका विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था।

आज विश्व कप 2023 के मैच में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जब दोनों टीमें टकराएंगी, तो दक्षिण अफ्रीका के पास उस हार का बदला लेकर अपने कलेजे को कुछ ठंडा करने का मौका होगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स: बदला लेने उतरेगी अफ्रीकी टीम

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स से अपना पिछले साल का बदला लेने उतरेगी। जब टी20 विश्व कप 2022 में उसे नीदरलैंड्स से मिली हार के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। दरअसल टी20 विश्व कप 2022 में प्रोटियाज टीम का सेमी फाइनल में खेलना लगभग निश्चित माना जा रहा था।

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स

उसका नेट रनरेट अच्छा था और उसे अपने से कहीं कमजोर मानी जा रही नीदरलैंड्स को बस हराना था। जिसकी पूरी सम्भावना भी थी, इसलिए दक्षिण अफ्रीका की सेमी फाइनल में जगह पक्की नजर आ रही थी। लेकिन अफ्रीकी टीम की बदकिस्मती एक बार फिर आड़े आ गई।

हालांकि क्रिकेट के मैदान पर हार-जीत होती रहती है। कई बार कमजोर मानी जा रही टीमों ने बड़ी-बड़ी टीमों को पटखनी दी है। लेकिन प्रोटियाज की ये हार गलत समय पर आई थी, क्योंकि इस हार ने उसे विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जबकि विश्व कप से बाहर मानी जा रही और अपने घर वापसी की तैयारियों में लगी लगी, पाकिस्तान को संजीवनी देकर दक्षिण अफ्रीका की जगह सेमी फाइनल का टिकट दिला दिया था।

आज भी जीत की दावेदार दक्षिण अफ्रीका को रहना होगा सावधान

बेशक मजबूत टीम होने और लय में नजर आने के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम ही इस मैच में जीत की दावेदार है, लेकिन उसे पिछली हार से सबक लेते हुए सावधान रहना होगा, नहीं तो नीदरलैंड्स की टीम फिर उसका गणित बिगाड़ सकती है। क्योंकि बेशक खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म के कारण दक्षिण अफ्रीका का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा हो, लेकिन नीदरलैंड्स ने भी अपने प्रदर्शन से उम्मीदें जगाई हैं।

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स

उसका अब तक का प्रदर्शन भी अपेक्षाकृत अच्छा रहा है। इस विश्व कप में जहां दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों मैच जीते हैं। श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद उसने 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को भी बड़े अंतर से हराया है।

वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली है। लेकिन उसने आसानी से घुटने नहीं टेके और दोनों टीमों को कड़ी टक्कर दी। इससे पहले उसने वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया था।

दोनों देशों की टीम इस प्रकार हैं – 

दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

नीदरलैंड की टीम:

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

अगली खबर

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: कंगारू टीम ने आखिरकार खाता खोला, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post