Tuesday, 26 November 2024

दुबई हिन्दी न्यूज़ : दुबई में रहने वाले भारतीय बेटे ने लॉटरी में जीत लिए 45 करोड़ रुपये

दुबई हिन्दी न्यूज़ : कहते हैं कि भगवान जब किसी को देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। दुबई…

दुबई हिन्दी न्यूज़ : दुबई में रहने वाले भारतीय बेटे ने लॉटरी में जीत लिए 45 करोड़ रुपये

दुबई हिन्दी न्यूज़ : कहते हैं कि भगवान जब किसी को देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। दुबई में रहने वाले मुंबई के सचिन पर ये काहवत बिलकुल सटीक बैठती है। जिसकी किस्मत महज एक मिनट में ही चमक गई और वह करोड़ों रूपयों का मालिक बन गया। जिससे उसकी दुनिया ही बदल गई।

दुबई हिन्दी न्यूज़

सचिन ने जीता 45 करोड़ का जीता ईनाम

दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के सचिन की। सचिन ने संयुक्त अरब अमीरात में हर सप्ताह होने वाले एक महजूज ड्रॉ में 20 मिलियन दिरहम (लगभग 45 करोड़ रुपये) का ईनाम जीता है। वहीं एक अन्य भारतीय ने भी इस ड्रॉ में एक मिलियन दिरहम (लगभग 2.25 करोड़ रुपये) का ईनाम जीता है। इसके बाद इस ड्रा के माध्यम से करोड़पति का दर्जा हासिल करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

25 साल से दुबई में रहते है सचिन

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक 47 साल के भारतीय प्रवासी सचिन की लॉटरी लगी है। दुबई में रहने वाले टेक्नीशियन सचिन ने 139वें महजूज सुपर सैटरडे का शीर्ष पुरस्कार जीता है। ड्रॉ जीतने के बाद सचिन ने बताया कि मै हर हफ्ते महजूज ड्रॉ में भाग लेता रहा हूं। मैं हमेशा बड़ी जीत की उम्मीद करता था। अब यह जीत मेरे और मेरे परिवार का जीवन बदल देगी। आपको बता दें कि मुंबई के रहने वाला सचिन पिछले 25 सालों से संयुक्त अरब अमीरात में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता हैं। वह दुबई में टेक्नीशियन का काम करता है।

एक और भारतीय ने भी जीते 2.25 करोड़ रुपये

महजूज सुपर सैटरडे ड्रॉ में एक अन्य भारतीय प्रवासी गौतम ने भी एक मिलियन दिरहम (लगभग 2.25 करोड़ रूपये) का पुरस्कार जीता है। जानकारी के मुताबिक गौतम को एक ईमेल के जरिए अपनी जीत का पता चला। 27 वर्षीय प्रोजेक्ट इंजीनियर गौतम ने बताया कि जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो वह बहुत खुश हुए। उन्होंने बताया कि वह चार साल से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं, और एक साल से महजूज में भाग ले रहे हैं। अपनी जीत से रोमांचित गौतम ने कहा कि जीते हुए रूपयों से वह अपने गृहनगर में घर बनाएंगे।

‘दो भारतीयों के जीतना कोई आश्चर्य नहीं’

आपको बता दे कि साप्ताहिक महजूज सुपर सैटरडे ड्रॉ में दो भारतीयों के जीत हासिल करने पर महजूज के प्रबंध संचालक सुजैन काजी ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ही ड्रॉ में भारत के दो भाग्यशाली विजेताओं को देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

करवा चौथ पर चांद का समय : जानें नोएडा- ग्रेटर नोएडा में समय निकलेगा चांद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post