हार्दिक विश्व-कप से बाहर: विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। अपनी इंजरी के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेलने वाले उसके स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या अब बाकी बचे पूरे विश्व कप के लिए बाहर हो गए हैं। हार्दिक के बाहर होने के बाद उनके स्थान पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी गई है। इसकी घोषणा बीसीसीआई ने आज सुबह, अब से थोड़ी देर पहले की है।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस की हुई बारिश, टूटे कई पुराने रिकॉर्डस
हार्दिक विश्व-कप से बाहर: नहीं हो पाए फिट हार्दिक
अपनी इंजरी से जूझ रहे हार्दिक पाण्ड्या ने फिट होने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। ये उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी तगड़ा झटका है। क्योकि हार्दिक पाण्ड्या टीम का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मैच का नक्शा पलटने का दमखम रखते हैं। साथ ही वो टीम के उपकप्तान भी थे।
उनके न खेलने से टीम का संयोजन गड़बड़ा गया है। हालांकि अच्छी बात ये है कि टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए मोहम्मद शामी और सूर्य कुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्होंने हार्दिक की कमी नहीं खलने दी है।
केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता
कृष्णा लेंगे पाण्ड्या की जगह, हार्दिक विश्व-कप से बाहर
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को आईसीसी की मंजूरी मिलने के बाद हार्दिक की जगह टीम में शामिल किया गया है। कृष्णा ने भी लंबे समय तक इंजरी से जूझने के बाद हाल ही में वापसी की है। उन्होने जसप्रीत बुमराह के साथ ही आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी की और शानदार गेंदबाजी की थी। कृष्णा एशिया कप में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें विश्व कप स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी थी।
अब भारतीय टीम इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
हार्दिक विश्व-कप से बाहर
भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।