मुंबई:शेयर मार्केट में आजकल काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इसमे सेंसेक्स में लगातार बढ़ावा देखने को मिल रहा है। स्टाॅक मार्केट में हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में काफी तेजी आई। सेंसेक्स 57,983 की बढ़त पर रहा वहीं निफ्टी 17,299 के रिकार्ड स्तर पर पहुँच गया है। कारोबार में काफी उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। अभी मौजूदा समय की बात करें तो 280 अंक की उछाल के बाद 58,131 पर और निफ्टी 80 पॉइंट उछलकर 17,317 अंक पर पहुँच चुका है। बजाज और मारुती वाले शेयर में 1प्रतिशत की तेजी हुई है। एक्सेस के शेयर में एक प्रतिशत की कमी आई है।
इससे पिछले वाले हफ्तें में सेंसेक्स में उतार चढ़ाव हो रहा था। वहीं बीएसई में 3,257 शेयर्स कारोबार कर रहे हैं। इसमें 1771 शेयर्स में बढ़त हुई है और 1339 शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड हो रहे हैं। शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव के चलते बीएसए में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट शेयर 254 लाख करोड़ रुपए हो गया है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 514 पॉइंट की बढ़त के बाद 57,852 पर और निफ्टी 158 पॉइंट चढ़कर 17,234 पर बंद हो गया था।