Saturday, 18 January 2025

टाइम आउट नियम आखिर क्या है? जिस पर कल से दुनियाभर में छिड़ी है बहस

टाइम आउट नियम: 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का 38वां मैच खेला गया। इस मैच…

टाइम आउट नियम आखिर क्या है? जिस पर कल से दुनियाभर में छिड़ी है बहस

टाइम आउट नियम: 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का 38वां मैच खेला गया। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि विश्व कप का ये महत्वहीन मैच एकाएक दुनियाभर में सुर्खियों में आ गया है। इस मैच में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिया गया। जिसके बाद इस नियम को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है और इस पर बहस भी छिड़ गई है।

क्या है क्रिकेट का टाइम आउट नियम?

क्रिकेट के नियम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा बनाए गए हैं। एमसीसी के नियमों में से एक नियम टाइम आउट का भी है। टाइम आउट नियम के अनुसार यदि किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद अगला बल्लेबाज पिच पर निर्धारित समय पर पहुंच कर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार नहीं होता है, तो उसे टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिया जा सकता है।

टाइम आउट नियम के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा टेस्ट मैचों और वनडे मैचों के लिए 3 मिनट की है, जबकि टी-20 मैचों में ये समय सीमा 2 मिनट की होती है। यदि इस निर्धारित समय सीमा में कोई खिलाड़ी मैदान में पहुंच कर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार नहीं होता है, तो उसे टाइम आउट के तहत आउट करार देने का एमसीसी के क्रिकेट के नियमों में प्रावधान है। लेकिन इस विश्व कप में 3 के बजाय 2 मिनट का टाइम निर्धारित किया गया है।

अफगानिस्तान का नोएडा कनेक्शन: टीम की सफलता के पीछे है नोएडा का हाथ

क्यों हुआ एंजलो मैथ्यूज के टाइम आउट नियम के अंतर्गत आउट होने पर विवाद

श्रीलंका की पारी के दौरान 25वें ओवर में शाकिब की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए निर्धारित समय 2 मिनट के अंदर मैदान पर आ गए थे। वो 1 मिनट 50 सेकेंड के अंदर स्ट्राइक लेने के लिए हो रहे थे, लेकिन तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया।

जिसके बाद उन्होंने एक गलती कर दी कि बिना अंपायर को सूचित किए डगआउट में इशारा करके दूसरा हेलमेट मंगाया। फिर जब वो स्ट्राइक लेने के लिए दुबारा तैयार हुए तब तक 2 मिनट से ज्यादा समय हो चुका था। जिसके बाद से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर ने टाइम आउट की अपील की। फिर अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दे दिया। अंपायर्स को बिना बाते हेलमेट चेंज करने के कारण समय जाया होने का खामियाजा उन्हें आउट होकर भुगतना पड़ा।

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post