Friday, 3 January 2025

सुहास ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को दी शिकस्त

टोक्यो (एजेंसी)। गौतमबुद्घनगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज पैराओलंपिक में लगातार कमाल कर रहे हैं। उन्होंने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के…

सुहास ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को दी शिकस्त

टोक्यो (एजेंसी)। गौतमबुद्घनगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज पैराओलंपिक में लगातार कमाल कर रहे हैं। उन्होंने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 स्पर्धा के ग्रुप ए मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की।

उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया।

वहीं मनोज सरकार बैडमिंटन नें पुरुष सिंगल्स की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को 2-0 से शिकस्त दी।

बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष सिंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रहे। इस मैच में उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया। सुहास ने अपने पहले मैच में जर्मनी के खिलाड़ी को महज 19 मिनट में हरा दिया था।
जिलाधिकारी सुहास का पैरा ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन से जिले में खुशी का माहौल है। सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि सुहास पैराओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतकर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करें।

Related Post