Thursday, 2 January 2025

Uttarkashi Tunnel Rescue : खुशखबरी जल्द : एक मीटर दूर टनल में फंसे हैं मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को जल्द निकाल लिया जाएगा। रेस्क्यू टीमें रैट…

Uttarkashi Tunnel Rescue : खुशखबरी जल्द : एक मीटर दूर टनल में फंसे हैं मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को जल्द निकाल लिया जाएगा। रेस्क्यू टीमें रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। सुरंग में फंसे मजदूर अब महज दो मीटर की दूरी पर हैं। सुरंग में आखिरी पाइप भी डाला जा चुका है।

Uttarkashi Tunnel Rescue

सुरंग के बाहर एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह तैयार है और सुरंग के बाहर एम्बुलेंस भी खड़ी हुई है। खबर लिखे जाने तक टनल में 55.3 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी थी। उत्तराखंड सरकार की ओर से बताया गया है कि कुछ ही घंटों में मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। सुरंग के बाहर हलचल काफी बढ़ गई है। मजदूर सुरंग में स्ट्रचर और गद्दे ले जाते हुए दिखाई दिए। वहीं सुरंग के अंदर से मजदूरों द्वारा जय माता के नारे भी लगाए जा रहे थे। टनल के बाहर मेडिकल की टीम तैनात है।

प्रधानमंत्री ने किया फोन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर राहत बचाव कार्य की जानकारी ली।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 52 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं। 57 मीटर दूरी तक पाइप डाले जाने हैं। उन्होंने बताया कि 10 मीटर तक मलबा खोदा जाना था। 4-5 मीटर खुदाई की जा चुकी है. पाइप भी डाले गए हैं। विशेषज्ञ मजदूरों की टीम रैट-होल खनन तकनीक का इस्तेमाल कर हाथ से मलबा हटा रही है। इसके बाद इसमें 800 मिमी व्यास वाले पाइप डाले जा रहे हैं।

अब 2 मीटर दूर मजदूर

टनल में 54 मीटर पाइप डाले जा चुके हैं। अब रैट माइनर्स मजदूरों से सिर्फ 2 मीटर दूर हैं। माना जा रहा है किसी भी वक्त मजदूरों का रेस्क्यू किया जा सकता है।

मानव आधारित खुदाई के लिए दो प्राइवेट कंपनियों की दो टीमों को लगाया है। एक टीम में 5 विशेषज्ञ शामिल हैं, जबकि दूसरी टीम में 7 विशेषज्ञ शामिल हैं। इन 12 सदस्यों को कई टीमों में बांटा गया है। ये टीमें बचे हुए मलबे को बाहर निकालेंगी।

बड़ी खबर : नोएडा से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी के शूटरों के पनाहगार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post