Thursday, 28 November 2024

20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 5 महिलाएं भी शामिल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच महिला समेत 20…

20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 5 महिलाएं भी शामिल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच महिला समेत 20 नक्सलियों ने शनिवार को एसपी किरण चव्हाण, एएसपी प्रभात कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में मिलिशिया डिप्टी कमांडर उइका लखमा भी शामिल है।

Chhattisgarh News

दरअसल सभी नक्सरलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि ये सभी सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे।

सुरक्षा बल ने चलाया अभियान

सुकमा जिले में सक्रिय नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस की ओर से जिले में पुना नार्कोम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा अंदरूनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर सभी नक्सलियों से आत्म समर्पण करने की अपील की जाती है। यही कारण है कि जवानों का यह अभियान एक सफल रूप ले लिया और जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले 20 नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

Chhattisgarh News एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

सुकमा एडिशनल एसपी रजत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रह चुके पांच महिला सहित 20 नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर किया है। ये सभी मुख्यधारा में जुड़ गए हैं। इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएगी। फिलहाल इन सभी समर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

आगजनी में शामिल 9 नक्सली गिरफ्तार

आपको बता दें कि दो दिन पहले दंतेवाड़ा के भांसी में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाने वाले नौ नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पांच दिसंबर को डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा सीआरपीएफ 111वीं बटालियन एफ कंपनी फरसपाल और थाना फरसपाल का संयुक्त बल सर्चिंग अभियान पर निकला था। इस दौरान मुंडेर और चिडरापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी-कामालूर एलओएस कमांडर सोनू ओयाम के साथ करीब 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम मासोड़ी, चिडरापाल और मुंडेर के जंगल-पहाड़ी की ओर सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर नौ संदिग्ध भागने और छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

नाबा​लिग की जिंदगी की थी खराब, अब पुलिस ने दिखाया सही ठिकाना

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post