Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ठगों का एक बड़ा गैंग सक्रीय है। ठगी के एक मामले में तो इस गैंग ने गजब ही कर दिया है। ग्रेटर नोएडा शहर के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के नजदीक जमीन देने की लालच देकर दो व्यापरियों से 24 करोड़ रुपये ठग लिए गए है। मजेदार बात यह है कि ठगों ने फर्जी कागजों का एक बण्डल (नगली दस्तावेज) देकर पूरे 24 करोड़ रुपये ठग भी लिए और इतनी बड़ी धनराशि को ठिकाने भी लगा दिया। इस गिरोह के ठग नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले है।
Noida News
कैसे हुई ठगी?
आपको बता दे कि जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के एक दर्जन से अधिक मामले प्रकाश में आ चुके है। हाल ही में प्रकाश में आया ठगी का यह सबसे बड़ा मामला है। इस मामले में 16 लोगों के एक गैंग ने ठगी को अंजाम दिया है। यह ठगी नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाले गौरव शर्मा तथा गोपेश रोहतगी नाम के व्यापारियों के साथ हुई है। गौरव शर्मा ने बताया कि हमारी मुलाकात ग्रेटर नोएडा शहर के गामा-2 सेक्टर में रहने वाले सचिन भाटी तथा ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले रविन्द्र शर्मा के साथ हुई थी। गौरव बताते है कि मुलाकात में इन दोनों ने हमें बताया कि हम ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बड़े राजनेता परिवारों के सदस्य है। हमारे पास ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास सैंकड़ो बीघे जमीन है। वह जमीन हम सस्ती दरों पर आपकों बेच देगें। गौरव शर्मा आगे बताते है कि हम इन दोनों के घरों तथा इनके रहन सहन को देखकर मान गए कि ये दोनों बड़े नेता तथा जमीदार है। इस कारण जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने के लिए हमने इन दोनों को 24 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। गौरव शर्मा अपनी आपबीती में आगे बताते हैं कि पैसे लेकर दोनों ठगों ने हमें जमीनों के कुछ नकली दस्तावेज थमा दिए। जब हमें उन कागजों के नकली होने का पता चला तो हम दंग रह गए। गौरव शर्मा का कहना है कि जब हमने इन दोनों ठगों से अपने 24 करोड़ रुपये वापस मांगे, तो हमे जान से मार डालने की धमकी दी गई।
सेक्टर 63 थाने में दर्ज हुआ मामला
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर एयरपोर्ट के पास हुई इस अनोखी ठगी की FIR नोएडा के सेक्टर 63 थाने में दर्ज हुई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा- 420, 406, 467, 468, 471, 120B, 506 तथा धारा 34 के तहत FIR दर्ज की है। इस FIR में ठग गैंग के सरगना सचिन भाटी पुत्र बी.एस भाटी निवासी B.J-100 गामा-2 ग्रेटर नोएडा तथा रविन्द्र शर्मा पुत्र किशन शर्मा निवासी J-222 गामा-2 ग्रेटर नोएडा के साथ ही ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में रहने वाले किशन शर्मा के पुत्र धीरज शर्मा, सोनू शर्मा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर कस्बे के पास स्थित गांव मेहन्दीपुर बांगर के रहने वाले कौरव सैन के पुत्र ऋषिपाल, मेहन्दीपुर गांव के ही रहने वाले लीला के पुत्र आस मोहम्मद अखतर के पुत्र अथा मोहम्मद, ताहिर खान के पुत्र अकील तथा साकिर, राजेश कुमार गुप्ता के पुत्र विपिन कुमार गुप्ता, इकबाल के पुत्र मुदस्सिर, अखतर के पुत्र साकिर, शहजाद के पुत्र इरशाद, सिराजाउद्दीन सलाउद्दीन तथा केहर खान के पुत्र तारीकत खान समेज 17 ठगों को नामजद किया गया है। यह मामले जेवर से लेकर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। Noida News
नशे में धुत्त पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,देखेँ वायरल वीडियो
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।