Monday, 2 December 2024

मुनव्वर फारूकी ही क्यों बने Bigg Boss 17 Grand Finale के विजेता !

Bigg Boss 17 Grand Finale : ‘बिग बॉस’ का 17 वां सीजन काफी चर्चाओं में रहा । कई लोगों को…

मुनव्वर फारूकी ही क्यों बने Bigg Boss 17 Grand Finale के विजेता !

Bigg Boss 17 Grand Finale : ‘बिग बॉस’ का 17 वां सीजन काफी चर्चाओं में रहा । कई लोगों को उम्मीद थी कि अंकिता लोखंडे या अभिषेक  biggboss season 17 की ट्रॉफी  अपने नाम कर लेंगे । लेकिन अपनी तगड़ी फन फॉलोइंग के चलते BiggBoss 17 की ट्रॉफी  मुनव्वर फारूकी के नाम हुई । अपनी roller coaster journey के बाद आखिरकारमुनव्वर फारूकी ने biggboss season 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ही ली ।

टॉप 2 में मुनव्वर के साथ रहे अभिषेक कुमार

Bigg Boss 17 Grand Finale जीतने पर मुनव्वर को 50 लाख का चेक, बिग बॉस 17 की थीम पर बेस्ड ट्रॉफी और एक Hyundai Creta कार मिली है ।  मुनव्वर ने घर में दिमाग, दिल और दम से खेला उसी के साथ audience ने भी मुनव्वर पर जमकर अपना प्यार बरसाया और उन्हें winner बनाया। आपको बता दें, मुनव्वर का biggboss का शुरुआती सफर तो काफी मज़ेदार और आसान रहा लेकिन लेकिन biggboss में आयेशा खान की एंट्री के बाद से उनके सामने कई मुसीबतें आयी. उनकी personal लाइफ को लेकर सवाल उठाए गए ।  फिर चाहे उनकी पहली शादी और बच्चे की बात हो या उनकी एक्स- गर्ल फ्रेंड आयेशा और नाज़िला जिनके लिए उनको जमकर ट्रोल भी होना पड़ा लेकिन इस सब के बाद भी  मुनव्वर ने बहुत कायदे से इस गेम को खेला और जीता।

Bigg Boss 17 Grand Finale

क्यों बने मुनव्वर फारूकी विजेता

तगड़े मुकाबले और कई चुनौतयों के बीच मुनव्वर फारूकी ने ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली  । स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री कंगना रनोट  द्वारा  होस्ट किए गए कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में भी मुनव्वर ने विनर बन कर लाइमलाइट हासिल की थी।  बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुके थे । अपने इसी टैलेंट के चलते मुनव्वर आज करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं, उनके सोशल मीडिया पर भी लाखों फ़ौलोअर हैं  जिनकी बदौलत वह बिग बॉस 17 के विनर बन गए।

‘बरसात’ नहीं ,ये थी बॉबी देओल की पहली फिल्म,50 की उम्र के बाद फिर चमकी किस्मत

 

Related Post