Salman Khan Firing Case: फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। सलमान खान फायरिंग मामले में आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सलमान खान के घर फायरिंग करने वालों के साथ शामिल आरोपी का नाम अनुज थापन बताया जा रहा है। अनुज थापन को फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या की कोशिश करने के बाद अब अनुज की हालत गंभीर बताई जा रही थी। लेकिन अब उसकी मौत की खबर सामने आई है। पिछले काफी दिनों से सलमान खान का आरोपी अनुज थापन पुलिस कस्टडी में था।
Salman Khan Firing Case
पुलिस की कस्डटी में था आरोपी
बता दें कि क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में बिछौने जैसी किसी चीज से फांसी लाग ली। सूत्रों की मानें तो उसे सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराय़ा गया है। जहां उसकी मौत हो गई। अनुज थापन वहीं है जिसने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, वो उसी ने मुहैया कराए थे। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों 29 अप्रैल तक पुलिस की कस्टडी में हैं। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने अपने कपड़े 3 बार बदले थे। उन्होंने अपना हुलिया भी बदलने की कोशिश की, ताकि वो पहचाने न जा सके। दोनों आरोपियों के पास कुल 40 गोलियां थी, जिसमें से 5 फायरिंग में इस्तेमाल की गईं। 17 बरामद की गई हैं और बाकि 18 गोलियों की तलाश जारी है।
कब हुआ था सलमान खान के घर हमला
आपको बता दें कि 14 अप्रैल रविवार को सुबह 5 बजे के करीब गैलेक्सी अपार्टमेंट पर एक के बाद एक 4-5 गोलियां चलाई गईं थी। इस खबर के सामने आने के बाद हर हैरान रह गया था। हर कोई सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंतित कर रहा था। हालांकि पुलिस और सरकार ने खान परिवार को इस बात का आश्वासन दिया कि उन्हें कुछ नहीं हो सकता। दो-तीन दिनों तक सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर भी नहीं आए थे। सलमान की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा टाइट कर दी गई है। Salman Khan Firing Case
ग्रेटर नोएडा का एक गांव बना चर्चा का विषय, सद्दाम बना है कारण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।