Friday, 8 November 2024

‘देख रहे हो विनोद’ फुलेरा गांव के पंचायत में दिखे कई नए चेहरे

Panchayat Season 3 : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मोस्ट अवेटेड बेव सीरीज पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) लग चुकी है।…

‘देख रहे हो विनोद’ फुलेरा गांव के पंचायत में दिखे कई नए चेहरे

Panchayat Season 3 : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मोस्ट अवेटेड बेव सीरीज पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) लग चुकी है। Panchayat बेव सीरीज का दर्शक बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में 28 मई को पंचायत 3 दर्शकों के हवाले कर दिया गया है। इस बार कई नए किरदारों के साथ नए-नए घटनाक्रम भी देखने को मिल रहे हैं। चलिए जान लेते हैं Panchayat 3 बेव सीरीज के बारे में।

Panchayat Season 3

Panchayat Season 3 का नाम अमेजॉन प्राइम वीडियो पर टंग चुका है। आपको फुलेरा गांव तो याद ही होगा जिसे देखते ही आपकी छोटे की यादें ताजा हो जाती है। आप एक बार फिर से फुलेरा गांव और यहां रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी, मंजू देवी, प्रधान जी, बिनोद और बनराकस की कहानी देखने को देख सकेंगे लेकिन खास बात तो ये है कि इस बार फुलेरा गांव में कुछ नए सदस्य भी पंचायत करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं पंचायत 3 में आपको मशहूर बागपत की लड़ाई भी देखने को मिलेगी, जिसे देखकर आपकी एक्साइटमेंट ओर बढ़ सकती है।

बचपन की यादें करेगा ताजा

आपको अपने बचपन के दिन तो याद ही होंगे कि गर्मी की छुट्टी मिलने पर हम कितनी मस्ती किया करते थे। ठीक ऐसा ही जीता-जागता सबूत इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। पंचायत सीजन 3 दर्शकों के लिए बढ़िया और मजेदार अनुभवों की भरमार अपने साथ लेकर आया है। Panchayat Season 3 का एक-एक सीन, एक-एक कैरेक्टर लोगों का दिल छू रहा है। पंचायत के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इतना ही नहीं दोनों सीजन के कई डायलॉग पर मीम्स भी बनाए गए थे जिसने सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स बटोरे थे।

दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं

Panchayat 3 के रिलीज होते ही दर्शकों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी है। दर्शकों को पंचायत सीजन 3 इतनी पसंद आ रही है कि लोग खुशी के मारे पगला गए हैं। फुलेरा गांव का ‘विनोद’ तो आपको याद ही होगा। ‘विनोद’ का तो अलग ही फैन बेस है। अगर कहें कि विनोद के लिए ‘पंचायत’ के मेकर्स अलग से सीरीज निकाल दें और वो हिट हो जाए, तो गलत नहीं होगा। फुलेरा गांव का मासूम सा विनोद हर बार ‘बनराकस’ के बहकावे में आ जाता है। विनोद के कंधे पर बंदूक रखकर बनराकस प्रधान जी और सचिव जी पर तान देता है। दोनों सीजन में विनोद को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इस बार भी उसका भोलापन दर्शकों के दिल में जगह बनाता दिख रहा है।

‘दो बच्चे हैं खीर, तीन बवासीर’

Panchayat के दोनों सीजन ने मजेदार होने के साथ-साथ जिन्दगी की कई सीख भी दी थी। जैसे सीजन 1 में आपने देखा होगा जब डिस्ट्रिक कलेक्टर गांव में परिवार नियोजन के तहत दीवारों पर बेहतर जीवन के लिए सीख देती लाइनें लिखवाते हैं, ‘दो बच्चे हैं खीर, तीन बच्चे बवासीर’! इस बार आपको ये फील भरपूर मात्रा में दी गई है। दरअसल फुलेरा के गांव की दीवारों पर लिखी गई है, ‘ठोकर लगती है तो दर्द होता है तभी मनुष्य सीख पाता है!’ अब ये लाइन जो है वो बनराकस पर बिल्कुल फिट बैठती है। हालांकि पंचायत सीजन 3 रिलीज कर दी गई है लेकिन दर्शक अब भी पंचायत और फुलेरा गांव से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी के लिए बेताब बैठे हैं। हर एक लाइन और सीन उनके दिल को छू रही है। जहां सचिव जी बने जितेंद्र, प्रधानजी यानी रघुवीर यादव और मंजू देवी उर्फ नीना गुप्ता ने उनके दिल में अलग जगह बनाई है। वहीं बनराकस यानी दुर्गेश कुमार, बिनोद उर्फ अशोक पाठक और उप-प्रधान प्रह्लाद यानी फैजल खान फैंस के दिल में घर कर गए हैं। Panchayat Season 3 अमेजन प्राइम पर 28 मई को स्ट्रीम कर दिया गया है और इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

अनंत-राधिका करने वाले हैं नए सफर की शुरुआत, मुकेश अंबानी ने दिया खास तोहफा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post