Monday, 14 October 2024

अनंत-राधिका करने वाले हैं नए सफर की शुरुआत, मुकेश अंबानी ने दिया खास तोहफा

Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Function : इन दिनों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और होने वाली बहू…

अनंत-राधिका करने वाले हैं नए सफर की शुरुआत, मुकेश अंबानी ने दिया खास तोहफा

Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Function : इन दिनों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की दूसरी प्री-वेडिंग के फंक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बेहद जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के पहले एक बार फिर कपल इटली में ग्रैंड फंक्शन करने जा रहे हैं।

Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Function

राधिका मर्चेंट बेहद जल्द अंबानी परिवार की बहू बनने वाली है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अंनत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चैंट (Radhika Merchant) के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन का धमाकेदार आगाज होने वाला है। जहां कपल के पहले प्री-वेडिंग का फंक्शन गुजरात के जामनगर खूब जोरों-शोरों से हुआ था। वहीं अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग की तारीख 28 मई से 31 मई के बीच होगी। कपल के प्री-वेडिंग का जश्न इटली के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते हुए मनाया जाएगा।

Mukesh Ambani ने बेटे-बहू को दिया खास तोहफा

आपको बता दें सोशल मीडिया पर Anant-Radhika के सेकेंड प्री-वेडिंग का इनविटेशन कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। अनंत-राधिका कुछ दिनों बाद अपनी जिन्दगी की एक नयी शुरूआत करने वाले हैं लेकिन इससे पहले मुकेश अंबानी ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए इटली के क्रूज पर ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखकर एक खास तोहफा दिया है। जिसके लिए अनंत और राधिका के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उड़ान भर ली है।

कार्ड देखकर उड़ेंगे होश

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की दूसरी प्री-वेडिंग कार्ड छप चुकी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग कार्ड में लिखा है कि, “ला विटे ई अन वियाजियो,” जिसका मतलब होता है ‘जीवन एक यात्रा है।’ इन दिनों जब दोस्त एक साथ आएंगे, तो यह जीवन भर का रोमांच होगा।’ इस कार्ड का सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

थीम है बेहद खास

Anant Ambani और Radhika Merchant के दूसरे प्री-वेडिंग कार्ड के मुताबिक फंक्शन के लिए सारे मेहमानों को इटली में सिसिली के शहर पलेर्मो में शामिल होना है। 29 मई को जहां से सब एक साथ क्रूज पर शामिल होंगे। इस दौरान क्रूज पर फंक्शन वेलकम लंच थीम के शुरू होगा। 29 मई की शाम को थीम “तारों वाली रात” है जो अगले दिन “ए रोमन हॉलिडे” थीम के साथ आगे बढ़ेगी। वहीं 30 मई की रात की थीम “ला डोल्से फार निएंटे” है और इसके बाद रात 1 बजे “टोगा पार्टी” होगी। अगले दिन की थीम हैं “वी टर्न्स वन अंडर द सन,” “ले मास्करेड,” और “पार्डन माई फ्रेंच।” अंतिम दिन यानी शनिवार को थीम “ला डोल्से वीटा” होगी जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन कार्ड के बाद फैंस इस फंक्शन की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हार्दिक-नताशा के तलाक का कारण है ये शख्स? वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post