Sunday, 1 December 2024

नोएडा में अलग-अलग जगहों पर मिली युवतियों को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से दो अलग-अलग जगहों से युवतियों को डराने व धमकाने का मामला सामने…

नोएडा में अलग-अलग जगहों पर मिली युवतियों को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से दो अलग-अलग जगहों से युवतियों को डराने व धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवतियों में आरोपियों की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी छानबीन शुरू कर दी है।

आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

सेक्टर 115 में रहने वाली प्रिया (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके पड़ोस में विशाल नामक युवक रहता है। युवती ने बताया कि पहले विशाल उससे शादी करने का प्रस्ताव लेकर घर आया था। उसने शादी करने से इनकार कर दिया इसके बावजूद भी वह आए दिन उसे फोन व पीछा कर परेशान करता है। उसने जब फोन व पीछा करने से मना किया तो विशाल ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

एक और मामला आया सामने

इसके अलावा थाना सेक्टर-24 में एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फोन पर जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौज करने व मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-53 में रहने वाली विमलेश (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसे अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आ रही हैं फोन करने वाला खुद को बैंक का कर्मचारी बात कर उससे पैसे की मांग कर रहा है। उसने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो उक्त व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता के मुताबिक उस व्यक्ति ने उसके अलावा उसके पति व पिता को भी दर्जनों बार कॉल कर उन्हें धमकी दी। विमलेश का आरोप है कि फोन करने वाला व्यक्ति उन्हें मानसिक रूप से उत्पीड़न कर धमका रहा है।

नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर चोरों का तांडव, जेवरात से लेकर लैपटॉप तक उड़ाए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post